कॉन्सर्ट में जब लड़के ने किया प्रपोजल, एनरिक भी रह गए दंग – देखें वायरल वीडियो

मुंबई: बीते दिनों कोल्डप्ले का अमेरिका में हुआ एक कॉन्सर्ट खूब चर्चा में रहा। कॉन्सर्ट से एक कपल का वीडियो जमकर वायरल हुआ। 'किस कैम' में पकड़े गए ये दो लोग एस्ट्रोनॉमर कंपनी के पूर्व सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड क्रिस्टिन कैबोट थे। वीडियो वायरल हुआ तो इन्हें इस्तीफा देना पड़ा। अब बीती रात मुंबई में एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट से भी एक कपल की वीडियो वायरल हुई है।
भीड़ के बीच युवक ने किया प्रपोज
एनरिक इग्लेसियस के कॉन्सर्ट में करीब 25000 फैंस के भीड़ जुटी। देश के दूर-दराज के इलाकों से संगीत के दीवाने मायानगरी पहुंचे। मलाइका अरोड़ा से विद्या बालन तक, तमाम बॉलीवुड सितारों ने भी इस म्यूजिकल नाइट को एंजॉय किया। इसी धमाकेदार कॉन्सर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें लोगों की भीड़ के बीच एक युवक घुटनों पर बैठकर एक युवती को प्रपोज कर रहा है। मगर, युवती प्रपोजल स्वीकर नहीं करती और बड़ी फुर्ती से आगे बढ़ जाती है। कथित तौर पर यह कोई नेपो किड है। हालांकि, शख्स कौन है? फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
नेटिजन्स ने किए मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। नेटिजन्स के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं। तमाम लोग प्रोपजल रिजेक्ट होने पर युवक का मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ लोग युवक के पक्ष में भी आए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'इस शख्स को एक और मौका मिलना चाहिए'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'उसने कोई गाली नहीं दी, उसने रिजेक्शन को इज्जत के साथ मान लिया। मुझे नहीं लगता कि यहां कुछ भी गलत है। ये सब जिंदगी का हिस्सा हैं। एक आदमी होने के नाते मैं उसके साथ हूं, कम से कम उसमें इतनी हिम्मत तो थी कि वह उसे पब्लिक में सरप्राइज देने के इरादे से करे, लेकिन वह फेल हो गया'।
90 मिनट चला कॉन्सर्ट
50 वर्षीय एनरिक ने मुंबई के कमर्शियल हब, बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के MMRDA ग्राउंड में परफॉर्मेंस दी, जो कि करीब 90 मिनट तक चली। अपनी म्यूजिक से एनरिक ने फैंस को दीवाना बना दिया। बता दें कि एनरिक की यह भारत में तीसरी विजिट है। वे पहली बार साल 2000 में आए थे। फिर दूसरी बार 2012 में आए। कॉन्सर्ट में मलाइका अरोड़ा से लेकर रकुल प्रीत- जैकी भगनानी, विद्या बालन, रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, गुरमीत-देबिना बनर्जी और राहुल वैद्य सहित कई फिल्मी स्टार्स नजर आए।
