एयर इंडिया एक्सप्रेस के एमडी आलोक सिंह का बयान – निवेश जारी, मुनाफे की राह पर कंपनी

व्यापार: टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया एक्सप्रेस इस समय निवेश और विकास के चरण में है और जल्द ही मुनाफे में आने की उम्मीद है। कंपनी के प्रबंध निदेशक आलोक सिंह ने एविएशन इंडिया और दक्षिण एशिया 2025 के दौरान यह जानकारी दी।

व्यवसाय के लिए विकास और निवेश का दौर
सिंह ने कहा कि यह हमारे व्यवसाय के विकास और निवेश का दौर है। इस वृद्धि को आत्मसात करने में थोड़ा समय लगता है। हम अभी भी नेटवर्क को पुनर्गठित कर रहे हैं, जिसका अधिकांश हिस्सा पहले से तय है।

AIX कनेक्ट के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस का विलय 
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने हाल ही में AIX कनेक्ट (पूर्व में एयरएशिया इंडिया) के साथ विलय पूरा किया है। वर्तमान में एयरलाइन के पास 110 विमानों का बेड़ा है, जिसमें एयरबस A320, A321 और बोइंग B737 तथा B737 मैक्स शामिल हैं। सिंह ने कहा कि यह निवेश का चरण है, लेकिन यह एक लाभदायक व्यवसाय बनने जा रहा है।

एयरलाइन का उद्देश्य 
एयरलाइन ने पिछले महीने से एक व्यापक नेटवर्क अनुकूलन अभ्यास शुरू किया है। इसका उद्देश्य कनेक्टिविटी को बढ़ाना, हब संचालन को मजबूत करना, व प्रमुख बाजारों में आवृत्ति घनत्व का निर्माण करना है। शीतकालीन कार्यक्रम में एयरलाइन 114 घरेलू मार्गों पर 2,700 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें और 70 मार्गों पर 780 छोटी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करेगी।

Leave a Reply