सरकार ने लगाई मार्केट में रोक तो OLX पर बिकने लगीं गायें

दरअसल, सरकार ने गाय की ऑनलाइन बिक्री की मंजूरी खेती, दूध व अन्य मकसद के लिए दी है। गाय की ऑनलाइन बिक्री पर एक बड़ा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स ने अपनी गाय को बेचने के लिए शर्त रख दी। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक जब वाराणसी के रहने वाले रवि शर्मा ने अपनी गाय की रेट 75 हजार रुपये रखा था। जब उससे गाय खरीदने के लिए संपर्क साधे गए तो कहा कि वो गाय को किसी दूसरी जाति और गरीब को नहीं बेचना चाहता है।
इतना ही नहीं गाय रखने वाले लोगों में खतरा पैदा हो रखा है। तीन गाय रखने वाले गाजीपुर के भीम सिंह ने कहा कि वो 50 फीसदी के रेट पर मार्केट में गाय को बेचने के लिए राजी है, क्योंकि इससे उसकी जान पर खतरा बना हुआ है।
बता दें कि पिछले दो सालों में गौ हत्या के नाम पर लोगों को निशाना बनाया गया है। अभी हाल ही में राजस्थान के भीलवाड़ा में एक शक्स को गौ रक्षकों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। इससे पहले बड़ा मामला तब सामने आया था, जब यूपी के दादरी में अखलाख नाम के आदमी को मौत के घाट उतार दिया गया था।
