यूपी BJP अध्यक्ष का नाम फाइनल? रेस में OBC चेहरा सबसे आगे! जानें कब और कैसे लगेगी मुहर

BJP UP Chief Announcement: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी का नया अध्यक्ष कौन होगा, इसके लिए 14 दिसंबर को आधिकारिक रूप से ऐलान किया जाएगा. इसकी जानकारी गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और संगठन चुनाव अधिकारी डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने दी. हालांकि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष किसे बनाती है, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. अंतिम मुहर के लिए 14 दिसंबर का इंतजार करना होगा.

पिछले 1 साल पहले ही भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का कार्यकाल खत्म हो चुका है. तब से प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर संशय बना हुआ है. लेकिन अब जल्द ही प्रदेश को नया अध्यक्ष मिलने वाला है. यूपी भाजपा के संगठन चुनाव अधिकारी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि 13 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दोपहर 1 से बजे तक पार्टी के लखनऊ मुख्यालय पर नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे. इस दौरान राष्ट्रीय महामंत्री एवं केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक विनोद तावड़े द्वारा नामांकन पत्र जमा किया जाएगा. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के लिए केंद्रीय चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल द्वारा 14 दिसंबर को चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण कराकर प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन सम्मपन्न कराया जाएगा.

दौड़ में ये नाम शामिल
माना जा रहा है कि यूपी में भाजपा इस बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी ओबीसी नेता को सौंप सकती है. हालांकि पार्टी की ओर से चयन की पूरी तैयारियां संगठन स्तर पर कर ली गई हैं. अध्यक्ष पद की रेस में केंद्रीय मंत्री बी. एल. वर्मा और मंत्री धर्मपाल सिंह का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी, पूर्व मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, के साथ ही स्वतंत्र देव सिंह, दिनेश शर्मा, रमाशंकर कठेरिया के नाम की भी चर्चा है. चर्चा है कि ओबीसी नेता में भी गैर-यादव को अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

14 दिसंबर को मिलेगा नया अध्यक्ष
भाजपा में प्रदेश अध्यक्ष जो भी बने. यह 14 दिसंबर को तय हो जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव और पंचायत चुनाव को देखते हुए बनाया जाएगा. ताकि अध्यक्ष के नेतृव्य में चुनाव लड़ा जा सके. अध्यक्ष के चुनाव में जातीय समीकरण से लेकर कई पहलुओं पर ध्यान दिया जाएगा.

Leave a Reply