Raipur Matrimony Scam: शादी का झांसा देकर महिला आरक्षक से रेप और ब्लैकमेल का आरोप

रायपुर : में Raipur Matrimony Scam का गंभीर मामला सामने आया है। पुरानीबस्ती पुलिस ने शादी डॉट कॉम के जरिए दोस्ती कर एक महिला आरक्षक से कथित तौर पर रेप, ब्लैकमेल और पैसे ऐंठने के आरोप में दिल्ली निवासी एक आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

शादी का झांसा देकर बढ़ाई नजदीकियां

पुलिस के अनुसार पीड़िता महिला आरक्षक विधवा है। आरोपी ने खुद को शादी के लिए इच्छुक बताते हुए उससे संपर्क बढ़ाया। मोबाइल पर लगातार बातचीत के बाद आरोपी रायपुर आया और पीड़िता से मुलाकात कर घनिष्ठता बढ़ाई। इसी दौरान आरोपी ने अंतरंग तस्वीरें हासिल कर लीं, जिनका इस्तेमाल बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए किया गया।

3–4 महीनों में 4 लाख की वसूली

सीएसपी पुरानी बस्ती के मुताबिक आरोपी ने तस्वीरें वायरल करने की धमकी देकर तीन से चार महीनों के भीतर करीब 4 लाख रुपये पीड़िता से वसूल लिए। लगातार बढ़ती पैसों की मांग से तंग आकर महिला आरक्षक ने आखिरकार पुलिस से शिकायत की। शिकायत के आधार पर Raipur Matrimony Scam में गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी के प्रयास तेज

पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है।

टिकरापारा में भी दर्ज हुआ अलग मामला

इसी तरह के एक अन्य मामले में टिकरापारा पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपी के खिलाफ अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी और गाली-गलौज कर पैसे मांगने का केस दर्ज किया है। इस मामले में धारा 308 और 79 बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply