बॉलीवुड अपडेट: मृणाल ठाकुर की ‘डकैत’, टीजर रिलीज की डेट आई सामने

टीवी से लेकर बड़े पर्दे तक का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म ने उनके साथ एक्टर आदिवी शेष नजर आएंगे | मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर ‘डकैत’ का हिंदी लोगो और टीजर मुंबई में लॉन्च होने के लिए तैयार है. मेकर्स दो शहरों में लॉन्च इवेंट कर रहे हैं |
सिनेमैटोग्राफर शेनिल देव ‘डकैत’ के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी. कुछ समय पहले ‘डकैत’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. टीजर में मृणाल और अदिवि शेष के साथ-साथ अनुराग कश्यप भी अहम कास्ट के रूप में नजर आए. ऑडियंस को फिल्म में एक्शन के साथ-साथ रोमांस का तड़का भी देखने को मिलने वाला है |
18 दिसंबर को रिलीज होगा टीजर
मृणाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म का हिंदी और तेलुगु टीजर दोनों 18 दिसंबर को अलग-अलग शहरों में लॉन्च किए जाएंगे | फिल्म का हिंदी टीजर मुंबई में लॉन्च होगा. वहीं तेलुगु वर्जन उसी दिन हैदराबाद में लॉन्च किया जाएगा.अदिवि शेष ने शेनिल देव के साथ मिलकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम किया है |
श्रुति हसन थीं पहली एक्ट्रेस
फिल्म ‘डकैत’ में पहले श्रुति हासन, अदिवी शेष के साथ लीड रोल में नजर आने वाली थीं, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म से किनारा कर लिया | उसके बाद अब मृणाल ठाकुर फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में प्रकाश राज, अतुल कुलकर्णी, सुनील, जैन मैरी खान और कामाक्षी भास्करला जैसे कई कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं |
कब रिलीज होगी डकैत?
‘डकैत’ 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जो यश की ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह ‘धुरंधर 2’ जैसी दूसरी बड़ी फिल्मों से टकराएगी. क्योंकि ये दोनों फिल्में भी 19 मार्च को ही रिलीज होने के लिए तय हैं| यानी बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा. लेकिन अपनी दिलचस्प कहानी, शानदार स्टार कास्ट और अब आने वाले टीजर लॉन्च के साथ, सभी की नजरें इसी फिल्म पर हैं | फैन्स एक्शन से भरपूर सीक्वेंस और आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर के बीच की केमिस्ट्री की एक झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं |
फिल्म में क्या होगा खास?
आदिवी शेष और मृणाल ठाकुर के अलावा, फिल्म में अनुभवी एक्टर प्रकाश राज भी हैं, जो अपनी खास इंटेंसिटी जोड़ते हैं और एक टैलेंटेड सपोर्टिंग कास्ट भी है, जिसमें फिल्म-मेकर अनुराग कश्यप, अतुल कुलकर्णी, सुनील, जैन मैरी खान और कामाक्षी भास्करला शामिल हैं| मुंबई और हैदराबाद में उसी दिन होने वाले लॉन्च से ऑडियंस को पहली बार पता चलेगा कि फिल्म में क्या खास है |
