21वीं लाश की तलाश में ‘खूनी हाथी’! बेनीसागर के पास अचानक हुआ गायब, 30 गांवों की सांसें अटकीं

चाईबासा: झारखंड और ओडिशा की सीमा पर स्थित बेनीसागर क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुका दंतैल हाथी एक बार फिर रहस्यमय ढंग से लापता हो गया है। बीते 10 दिनों में 20 लोगों की जान लेने वाला यह Rogue Elephant शनिवार रात ओडिशा से झारखंड में दाखिल हुआ था, लेकिन रात करीब एक बजे के बाद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया। हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने आसपास के 30 गांवों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है।
सीमा क्षेत्र में बड़ा सर्च ऑपरेशन जारी
दंतैल हाथी को काबू में करने के लिए झारखंड और ओडिशा वन विभाग की संयुक्त टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस अभियान में 200 से अधिक वनकर्मी, विशेषज्ञ और ट्रैंकुलाइजेशन टीम शामिल हैं। शनिवार को खड़पोस और पंडुवाबुरु इलाके में बड़े स्तर पर घेराबंदी की गई, लेकिन घने जंगल और पहाड़ी भूभाग के कारण हाथी का कोई ठोस सुराग नहीं मिल सका।
रात में सीमा पार कर हुआ गायब
वन विभाग के अनुसार, हाथी पहले ओडिशा की ओर बढ़ा था, लेकिन बाद में वह वापस झारखंड की सीमा में प्रवेश कर गया। इसके बाद रात करीब एक बजे से उसका लोकेशन ट्रैक नहीं हो पा रहा है, जिससे सर्च ऑपरेशन और चुनौतीपूर्ण हो गया है।
ग्रामीणों में डर, प्रशासन अलर्ट मोड में
हाथी के अचानक गायब होने से बेनीसागर और आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। प्रशासन ने ग्रामीणों को रात में घर से बाहर न निकलने, जंगल की ओर न जाने और सतर्क रहने की सलाह दी है। वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके।
