राजस्थान में सर्दी से जल्द मिलेगी राहत, तापमान बढ़ने के आसार
जयपुर|राजस्थान में आमजन को सुबह-शाम की तेज सर्दी से अब कुछ राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 17 जनवरी से प्रदेश में चल रही उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ेंगी, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है।
हनुमानगढ़ रहा सबसे ठंडा
पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तरी राजस्थान के श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ क्षेत्र में सुबह हल्का कोहरा छाया रहा और दिनभर सर्द हवाओं का असर बना रहा। हनुमानगढ़ में सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान मात्र 16.1 डिग्री सेल्सियस रहा। सर्दी और कोहरे के चलते हनुमानगढ़ कलेक्टर ने कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां 16 और 17 जनवरी तक बढ़ा दी हैं।
विज्ञापन
पश्चिमी राजस्थान में दिन का पारा चढ़ा
वहीं पश्चिमी राजस्थान में उत्तरी हवाओं का असर कम होने और तेज धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। जैसलमेर में अधिकतम तापमान 29.3, बाड़मेर में 29.7, जालौर में 27.2, जोधपुर में 28.2, अजमेर में 26.9, चित्तौड़गढ़ में 26.7, बीकानेर में 26.6 और नागौर में 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सुबह-शाम कड़ाके की ठंड जारी
प्रदेश में सुबह और शाम की सर्दी अभी भी तेज बनी हुई है। फलौदी और प्रतापगढ़ को छोड़कर लगभग सभी शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ।सीकर के पास फतेहपुर में तापमान एक बार फिर जमाव बिंदु के करीब 0.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अलवर और सीकर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री, नागौर में 2.3, करौली में 2, दौसा में 2.6, लूणकरणसर में 2.3 और पाली में 2.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
आगे कैसा रहेगा मौसम?
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 16 जनवरी को भी गंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के इलाकों में सर्द हवा और कोहरे का असर बना रहेगा।हालांकि 17 जनवरी से उत्तरी हवाएं और कमजोर होंगी, जिससे तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी। 17-18 जनवरी के दौरान एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी और पश्चिमी राजस्थान में सक्रिय हो सकता है, जिससे कुछ स्थानों पर आंशिक बादल छाने की संभावना है। इससे न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक इजाफा हो सकता है। इसके अलावा 22 से 24 जनवरी के बीच एक और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई गई है।
प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान
(तापमान 15 जनवरी का डिग्री सेल्सियस में है।)
शहर – अधिकतम – न्यूनतम
बाड़मेर -29.7 – 9.3
जैसलमेर – 29.3 – 8.3
जोधपुर शहर -28.3 – 7.2
पाली -28.1 – 2.2
जालोर -27.2 – 3.0
अजमेर – 26.9 – 6.3
नागौर – 26.8 – 2.3
चित्तौड़गढ़ -26.7 – 6.2
बीकानेर – 26.6 – 9.0
जवाई डेम (पाली) – 26.6 – 6.6
दौसा – 26.4 -2.6
फतेहपुर (सीकर)- 26.0- 0.4
लूणकरणसर (बीकानेर) – 25.9- 2.3
भीलवाड़ा – 25.2 – 5.6
जयपुर-25.2 -7.6
पिलानी (झुंझुनूं)- 25.2 – 3.9
चूरू- 25.2 -3.7
डबोक (उदयपुर)- 25.0 – 7.0
झुंझुनूं – 24.4 -3.9
फलौदी – 24.4 – 10.2
करौली – 24.3 – 2.0
प्रतापगढ़ – 24.3 – 11.4
सीकर — 24.2 — 1.0
कोटा — 23.9 — 7.6
अंता (बारां) – 23.1 – 6.0
माउंट आबू (सिरोही) – 22.7 – 3.1
अलवर – 22.5 – 1.0
सिरोही – 21.7 – 3.8
श्रीगंगानगर – 20.4 – 3.7
