Jharkhand Bandh News: पड़हा राजा सोमा मुंडा हत्याकांड के विरोध में आज झारखंड बंद

Jharkhand Bandh News के तहत पड़हा राजा सोमा मुंडा की हत्या के विरोध में आज शुक्रवार को पूरे झारखंड में बंद का आह्वान किया गया है। इस राज्यव्यापी बंद को कई आदिवासी और मूलवासी संगठनों का समर्थन मिला है। संगठनों का कहना है कि यह घटना केवल एक व्यक्ति की हत्या नहीं, बल्कि आदिवासी स्वशासन व्यवस्था पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बंद से पहले गुरुवार को राजधानी रांची में जोरदार विरोध देखने को मिला। विभिन्न संगठनों ने मशाल जुलूस निकालकर अपना आक्रोश जताया। यह मशाल जुलूस जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम से शुरू होकर अल्बर्ट एक्का चौक तक गया। जुलूस में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और हत्याकांड के दोषियों की जल्द गिरफ्तारी व कड़ी सजा की मांग की गई।
Jharkhand Bandh News से जुड़ी जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने इस हत्या को आदिवासी समाज की पारंपरिक व्यवस्था और सम्मान पर हमला बताया। उनका कहना है कि यदि समय रहते दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बंद के जरिए सरकार का ध्यान इस गंभीर मुद्दे की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।
हालांकि, संगठनों ने यह भी स्पष्ट किया है कि बंद के दौरान आम जनता की मूलभूत जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा। मेडिकल और आपातकालीन सेवाओं को पूरी तरह बंद से मुक्त रखा गया है। अस्पताल, एंबुलेंस और जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी, ताकि किसी मरीज को परेशानी न हो।
