गृह प्रवेश की है तैयारी? 23 और 26 जनवरी को शुभ मुहूर्त, फरवरी से दिसंबर तक इतनी तिथियां उपलब्ध

मकर संक्रांति के साथ ही खरमास की समाप्ति हो चुकी है और इसी के साथ अब मांगलिक व शुभ कार्यों पर लगी रोक भी हट गई है. सनातन धर्म में किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत शुभ मुहूर्त में करने की परंपरा रही है. विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश जैसे संस्कार तभी किए जाते हैं जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल हों. खासकर गृह प्रवेश को लेकर लोगों की आस्था और विश्वास बहुत गहरा होता है, क्योंकि यह केवल एक घर में प्रवेश नहीं, बल्कि जीवन के नए अध्याय की शुरुआत मानी जाती है.

कई लोग वर्षों की मेहनत और संघर्ष के बाद अपने सपनों का आशियाना बनाते हैं और उसमें प्रवेश के लिए शुभ तिथि का इंतजार करते हैं. अब ऐसे सभी लोगों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मकर संक्रांति के बाद खरमास समाप्त हो चुका है और अब आप अपने नए घर में विधि-विधान के साथ गृह प्रवेश कर सकते हैं. शुभ तिथि के बारे मे जानते है देवघर के ज्योतिषाचार्य से?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषाचार्य:
गृह प्रवेश हमेशा शुभ तिथि और शुभ मुहूर्त में ही करना चाहिए. शुभ समय में शुरू किए गए कार्य न केवल बिना किसी बाधा के पूर्ण होते हैं, बल्कि परिवार में सुख, शांति और समृद्धि भी लेकर आते हैं. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बना रहता है और वास्तु दोष की संभावनाएं भी कम होती हैं. मकर संक्रांति के साथ ही खरमास समाप्त हो गया है. 23 जनवरी, बसंत पंचमी के दिन सबसे विशेष अबूझ मुहूर्त माना जाता है. इस दिन बिना पंचांग देखे भी गृह प्रवेश किया जा सकता है. लेकिन दोपहर 01 बजे के बाद.इसके अलावा 26 जनवरी भी गृह प्रवेश के लिए शुभ तिथि मानी गई है.

ऋषिकेश पंचांग के अनुसार गृह प्रवेश की शुभ तिथियां इस प्रकार हैं:

    जनवरी माह में: 23 और 26
    फरवरी माह में: 1, 6, 8, 10, 20, 26 और 27
    मार्च माह में: 4, 5 और 6
    अप्रैल माह में: 20, 23 और 29
    मई माह में: 1, 4, 6, 8, 9, 11 और 13
    नवंबर माह में: 5, 7, 11, 16, 20, 25, 26 और 28
    दिसंबर माह में: 3, 4, 10, 12 और 14

गृह प्रवेश में इन बातों का रखें ध्यान:
हिंदू मान्यताओं के अनुसार शनिवार, रविवार और मंगलवार को गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए, क्योंकि इन दिनों में प्रवेश करने से वास्तु दोष लग सकता है. साथ ही गृह प्रवेश के समय शंख और घंटी बजाना अत्यंत शुभ माना गया है.ऐसा न करने पर घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश की आशंका रहती है.शुभ तिथि और सही विधि से किया गया गृह प्रवेश आपके नए घर को सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है.

Leave a Reply