MP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 26 वरिष्ठ IAS अधिकारियों के हुए तबादले, इलैयाराजा टी को पर्यटन विभाग की कमान

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन सरकार (Mohan Government) ने प्रशासनिक स्तर पर रविवार को बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने 26 वरिष्ठ आईएएस (IAS) अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिए। इस नई सूची में कई महत्वपूर्ण विभागों के प्रमुख बदले गए हैं। पर्यटन, गृह, स्वास्थ्य और वाणिज्य कर जैसे बड़े विभागों में नए चेहरों की नियुक्ति की गई है, जिससे प्रशासनिक कार्यशैली में बड़े बदलाव की उम्मीद है।

प्रमुख विभागों में हुए ये बड़े बदलाव
तबादला सूची में सबसे चर्चित नाम टी इलैयाराजा का है, जिन्हें अब पर्यटन विभाग की कमान सौंपी गई है। वहीं, अब तक पर्यटन और संस्कृति संभाल रहे शिवशेखर शुक्ला को अब अपर मुख्य सचिव (ACS), गृह एवं संस्कृति विभाग जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग में भी बड़ा बदलाव करते हुए एस धनराजू को स्वास्थ्य आयुक्त नियुक्त किया गया है। तरुण राठी को कमिश्नर ट्राइबल बनाया गया है।

 

इन अधिकारियों को मिला अतिरिक्त प्रभार
प्रशासनिक कसावट लाने के लिए सरकार ने कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे हैं। एम सेल्वेंद्रन को साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। कुमार पुरुषोत्तम को एमडी मंडी बोर्ड के साथ-साथ अब मार्कफेड का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे।

इन आईएएस अधिकारियों हुए तबादले
1. टी ईलैयाटाजा को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
2. तरुण राठी को कमिश्नट ट्राइचल बनाया गया है।
3. एस धनराजू को स्वास्थ्य आयुक्त का पद सौंपा गया है।
4. शिवशेखर शुक्ला को पर्यटन विभाग से हटाकर अपर मुख्य सचिव गृह संस्कृति विभाग बनाया गया है।
5. ऋषि गर्ग को एमही मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नियुक्त किया गया है।
6. अनय द्विवेदी को वाणिज्य कर आयुक्त इंदौर बनाया गया है।
7. स्वतंत्र कुमार सिंह को सचिव मत्स्यपालन के पद पर नियुक्त किया गया है।
8. क्षोभित जैन को सचिव आयुष बना दिया गया है।
9. एम सेल्वेंद्रन को साइस एंड टेक्नोलॉजी का अतिरिक्त चार्जी
10. कुमार पुरुषोत्तम एमडी मंडी बोर्ड को मार्कफेड का अतिरिक्त चार्जी
11. गौतम सिंह हाउसिंग बोर्ड कमीश्नर।
12. जॉन किंग्सली एआर को एनवीडीए और डब्ल्यू आरडी के साथ उद्यानिकी सचित।

प्रशासनिक सुधार की दिशा में बड़ा कदम
रविवार रात को हुए इस अचानक फेरबदल से वल्लभ भवन (सचिवालय) में हलचल तेज हो गई है। जानकारों का मानना है कि बजट सत्र और आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन को देखते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपनी टीम में यह बदलाव किए हैं। विशेष रूप से इंदौर में वाणिज्य कर आयुक्त और भोपाल में बिजली कंपनी के एमडी की नियुक्ति को राजस्व और जनसेवा के लिहाज से अहम माना जा रहा है।

Leave a Reply