“मैं एक कार्यकर्ता हूं, नितिन नबीन मेरे बॉस”, पीएम मोदी ने ऐसे किया बीजेपी अध्यक्ष का स्वागत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में भाजपा स्थित मुख्यालय पर आयोजित राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के शपथ समारोह कार्यक्रम के दौरान नए अध्यक्ष नितिन नबीन का अभिवादन किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी के नए अध्यक्ष को लेकर कहा, ‘मैं एक कार्यकर्ता हूं और नितिन नबीन मेरे ‘बॉस’ हैं.” इसके साथ ही उन्होंने सभी पूर्व अध्यक्षों को भी याद करते हुए उनकी उपलब्धियां गिनाईं. राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के शपथ समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “नितिन नबीन को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर बहुत बधाई व शुभकामनाएं देता हूं. बीते कई महीनों से संगठन पर्व यानि पार्टी की छोटी सी इकाई से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनने की व्यापक प्रक्रिया लोकतांत्रिक तरीके से, भाजपा के संविधान की भावना को ध्यान में रखकर लगातार चल रही थी. आज उसका विधि पूर्वक समापन हुआ है. संगठन पर्व का यह विशाल आयोजन भाजपा की लोकतांत्रिक आस्था, संगठनात्मक अनुशासन और कार्यकर्ता केंद्रित सोच का प्रतीक है।”
पूर्व अध्यक्षों पर क्या बोले PM मोदी?
पार्टी के सभी पूर्व अध्यक्षों को पीएम मोदी ने याद करते हुए कहा, “अटल जी, आडवाणी जी और मुरली मनोहर जोशी के नेतृत्व में भाजपा ने शून्य से लेकर शिखर तक का सफर देखा है. इस सदी में वेंकैया नायडू और नितिन गडकरी सहित हमारे कई साथियों ने संगठन को विस्तार दिया है. राजनाथ सिंह के नेतृत्व में पहली बार भाजपा ने अपने दम पर पूर्ण बहुमत हासिल किया, फिर अमित शाह के नेतृत्व में देश के अनेक राज्यों में भाजपा की सरकार बनी. जे.पी. नड्डा के नेतृत्व में भाजपा पंचायत से संसद तक और सशक्त हुई. मैं पूर्व के सभी अध्यक्षों का बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं।”
मैं एक कार्यकर्ता आप मेरे ‘बॉस’
प्रधानमंत्री मोदी बोले, “भाजपा एक ऐसी पार्टी है जहां लोगों को लगता होगा कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, 50 साल की छोटी आयु में मुख्यमंत्री बन गए, 25 साल से लगातार सरकार के प्रमुख रहे हैं. ये सब अपनी जगह पर है लेकिन इन सबसे भी बड़ी चीज मेरे जीवन में है कि मैं भाजपा का कार्यकर्ता हूं. ये सबसे बड़ा गर्व है और जब बात पार्टी के विषयों पर आती है, तब नितिन नबीन जी, मैं एक कार्यकर्ता हूं और वे मेरे ‘बॉस’ हैं।”
नितिन नबीन हैं ‘मिलेनियल’, बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने संबोधन के दौरान कहा, “हमारे यहां ‘मेंबरशिप’ से भी ज्यादा ‘रिलेशनशिप’ होती है. भाजपा एक ऐसी परंपरा है जो पद से नहीं प्रक्रिया से चलती है. हमारे यहां पदभार एक व्यवस्था है और कार्यभार जीवन भर की जिम्मेदारी है. हमारे यहां अध्यक्ष बदलते हैं लेकिन आदर्श नहीं बदलते. नेतृत्व बदलता है लेकिन दिशा नहीं बदलती. इस महत्वपूर्ण कालखंड की शुरुआत में नितिन नबीन भाजपा की विरासत को आगे बढ़ाएंगे. आजकल के युवाओं की भाषा में, नितिन नबीन खुद भी एक प्रकार से ‘मिलेनियल’ हैं, वे उस पीढ़ी से हैं जिसने भारत में बड़े आर्थिक, सामाजिक और तकनीकी परिवर्तन होते देखे हैं।”
