स्पा में दरिंदगी, दो दोस्तों ने महिला से किया गैंगरेप

दिल्ली |गुरुग्राम में दिल्ली की एक 29 वर्षीय महिला के साथ स्पा में गैंगरेप का मामला सामने आया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है, जो फिलहाल फरार हैं। महिला का आरोप है कि सेक्टर 45 में स्थित एक स्पा में खाने में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद उसके साथ गैंगरेप को अंजाम दिया गया।पुलिस के मुताबिक, यह घटना 13 जनवरी की है और महिला ने रविवार को शिकायत दर्ज की है। महिला का आरोप है कि उसका गैंगरेप करने वालों ने कथित तौर पर वीडियो भी रिकॉर्ड की थी और उसे धमकी दी थी कि अगर किसी को इस बारे में बताया तो वे वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।पुलिस ने बताया कि महिला पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर की रहने वाली है और गुरुग्राम के सेक्टर 39 में किराए के मकान में रहती है। आरोपी पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। उनमें से एक गुरुग्राम के सेक्टर 40 में रहता है और एक स्पा सेंटर में बतौर मैनेजर के पद पर काम करता है।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना 13 जनवरी की है।

बाइक पर लेने आया और फिर स्पा सेंटर ले गया

महिला ने पुलिस को बताया है कि दोनों आरोपियों में से एक के साथ वे तीन महीने से रिलेशनशिप में है। आरोपी ने मंगलवार रात उससे मिलने के लिए कहा था। रात 11 बजे वह उसे बाइक पर लेने आया और फिर स्पा सेंटर ले गया। स्पा में उसका एक दोस्त पहले से मौजूद था। स्पा बंद था लेकिन चाबियां उसके पास थीं। महिला के मुताबिक उसे कुछ स्नैक्स और सॉफ्ट ड्रिंक दी गई। महिला को शक है कि खाने में नींद की दवा मिलाई गई थी, क्योंकि उसके बाद उसे नींद आने लगी थी।गुरुग्राम: फोन छीनकर भाग रहे थे चोर, पीछा किया तो ईंटों से कर दिया गुरुग्राम में डॉक्टर बना हैवान; स्कॉर्पियो से पहले टक्कर मारी, विरोध पर कुचलाये SI की वर्दी और SPO का आईडी कार्ड, गुरुग्राम पुलिस ने फर्जी अधिकारी को पकड़ा होश में आई तो धमकी दी महिला ने शिकायत में बताया कि इसके बाद दोनों दोस्तों ने उसके साथ गैंगरेप किया और जब वह होश में आई तो उन्होंने धमकी दी कि वह इस घटना के बारे में किसी को न बताए। गुरुग्राम पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी संदीप तुरान ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रविवार को सेक्टर 40 पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1) (महिला के साथ गैंगरेप) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply