रांची में मौत का खुला नाला: फुटबॉल खेलते-खेलते काल के गाल में समाया 2 साल का मासूम, सिस्टम पर उठे सवाल

Ranchi Open Drain Tragedy ने एक बार फिर रांची नगर निगम की लापरवाही को उजागर कर दिया है। राजधानी के कांटाटोली स्थित मौलाना आजाद कॉलोनी रोड नंबर सात में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे में दो वर्षीय मो फरहान की खुले नाले में डूबने से मौत हो गई। यह घटना सुबह करीब 11 बजे उस समय हुई, जब मो फरहान अपने बड़े भाई मो अरहान के साथ फुटबॉल खेल रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, खेलते-खेलते दोनों बच्चे फिसलकर खुले नाले में गिर गए। बच्चों की चीख सुनते ही उनकी मां मौके पर पहुंचीं और बिना अपनी जान की परवाह किए नाले में कूद गईं। उन्होंने बड़े बेटे मो अरहान को तो बचा लिया, लेकिन तेज बहाव के कारण छोटे बेटे मो फरहान का हाथ उनकी पकड़ से छूट गया। अत्यधिक पानी शरीर में चले जाने से मासूम की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से बच्चे को नाले से बाहर निकाला गया। उसे तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस Ranchi Open Drain Tragedy के बाद पूरे मोहल्ले में शोक और गुस्से का माहौल है। मृतक के पिता मो अरसद मजदूरी करते हैं, जबकि दादा मो सलीम गैरेज चलाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस नाले में यह हादसा हुआ, उसे पहले तार लगाकर घेरने की योजना थी, लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। यही लापरवाही इस हादसे की बड़ी वजह बनी। उल्लेखनीय है कि झारखंड हाईकोर्ट पहले ही खुले नालों को ढंकने के निर्देश दे चुका है, इसके बावजूद कई खतरनाक नाले आज भी खुले हैं।
रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने घटना को बेहद दुखद बताया। उन्होंने कहा कि नाला बड़ा है और इसे ढंकना एक बड़ा प्रोजेक्ट है। निगम की टीम जल्द निरीक्षण करेगी और एस्टीमेट बनाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, Ranchi Open Drain Tragedy ने एक बार फिर शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
