बाबा महाकाल के दर पर सुनील शेट्टी, बेटे अहान और बेटी निधि के लिए मांगा आशीर्वाद

उज्जैन।  मशहूर फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे. यहां स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर में परिवार संग बाबा महाकाल के दर्शन किए. उन्होंने विधि-विधान से बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना की और परिवार की खुशहाली, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।

नंदी हॉल में बैठकर किया ध्यान

अभिनेता सुनील शेट्टी ने 21 जनवरी 2025 को परिवार के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. सुनील शेट्टी ने नंदी हॉल में बैठकर ध्यान किया. साथ ही नंदी भगवान को जल भी अर्पित किया।

बेटा-बेटी की मूवी के लिए मांगा आशीर्वाद

इस दौरान अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपने बेटे और बेटी की मूवी के लिए आशीर्वाद भी मांगा. उन्होंने कहा- ‘मैंने खुद के लिए, परिवार के लिए, दोस्तों क लिए स्वस्थ और आर्शीवाद मांगा. जो फिल्म रिलीज हो रही है उसमें मेरा बेटा अहान और मेरी बेटिया जैसी निधि भी है उसके लिए भी वो पहली बार प्रोड्यूसर बन रही है और फिल्म की लेखिका है. ये फिल्म अहान और बाकि सभी के लिए फिल्म अच्छी चल जाए। फिल्म अच्छी चल जाने से एक पूरी इंडस्ट्री चल जाती है।

कौन-सी फिल्म में नजर आने वाले हैं सुनील के बेटे अहान?

सुनील शेट्टी 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली फिल्म बॉर्डर 2 में नजर आएंगे. इस फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं, उनकी बेटी निधि बतौर प्रोड्यूसर और लेखिका इस फिल्म में हैं।

Leave a Reply