लड़कियों के लिए विशेष फलदाई, इस वसंत पंचमी करें इस विधि से मां सरस्वती की पूजा, मिलेगी सफलता

बसंत पंचमी का पर्व महिला छात्रों के लिए विशेष फलदायी होने वाला है. इस दिन मां सरस्वती की विशेष आराधना की जाती है, जो विद्या के क्षेत्र में पूर्ण सफलता दिलाने में मदद करती है. इस वसंत पंचमी महिला इस विधि से मां सरस्वती की पूजन करें, विद्या के क्षेत्र में पूर्ण सफलता मिलेगी.
कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर ज्योतिष विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर कुणाल कुमार झा बताते हैं, ‘इस साल वसंत पंचमी शुक्रवार होने के कारण माघ शुक्ल पंचमी दिन शुक्रवार जो कि 23 जनवरी 2026 ई को सरस्वती पूजन मनाई जाएगी. खास करके वसंत पंचमी तिथि को ही सरस्वती देवी का अवतार हुआ है. स्त्री कारक ग्रह शुक्र यानी कि शुक्र स्त्री कारक ग्रह है और शक्ति का प्रादुर्भाव होने के कारण और दसों महाविद्याओं के स्वरूप भगवती का पूजन शुक्रवार को होना अत्यंत ही शुभ कारक माना गया है.
वसंत पंचमी: महिला छात्रों के लिए विशेष फलदाई
इस साल खर्चो उपचार विधि से सरस्वती देवी का पूजन करें, जिसमें खास करके छात्रों द्वारा विद्यार्थियों द्वारा इस विधि से पूजन करना अत्यंत शुभ कारक होगा. महिला छात्र इस सरस्वती पूजा खर्चो उपचार विधि से और गन्ना के रस से मां सरस्वती का अभिषेक करती हैं तो उनके लिए विशेष फलदायी होगा, उन्हें विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा और विद्या क्षेत्र में पूर्ण सफलता मिलेगी.
गन्ने का रस उत्तम
इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से विद्यार्थियों को विद्या के क्षेत्र में सफलता मिलती है, और उनके ज्ञान में वृद्धि होती है. इसलिए, वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करना अत्यंत ही शुभ माना जाता है. तो आप भी इस सरस्वती पूजा में मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना करके विशेष फल की प्राप्ति कर सकते हैं जिसमें गन्ने का रस उत्तम होने वाला है
