एक दिन अंधेरे में रहेगा प्रदेश! आज 75 जिलों में एक साथ होगा ब्लैकआउट

लखनऊ/मथुरा । उत्तर प्रदेश में 23 जनवरी 2026 को एक साथ सभी 75 जिलों में ब्लैकआउट किया जाएगा। इस दिन ‘लाइट्स ऑफ–अलर्ट ऑन’ नामक वृहद मॉक ड्रिल का आयोजन होगा, जिसमें सायरन बजते ही घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थलों की सभी लाइटें बंद करनी होंगी। यह अभ्यास नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है और इसका उद्देश्य आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी को परखना है।
इस संबंध में मथुरा के जिलाधिकारी एवं नागरिक सुरक्षा नियंत्रक सीपी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पुलिस, प्रशासन, नागरिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, अग्निशमन, बिजली विभाग और नगर निकायों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि यह अभ्यास किसी भी तरह से भय फैलाने के लिए नहीं है, बल्कि आम नागरिकों को आपदा के समय सतर्क, प्रशिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जा रहा है।
मॉक ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर ब्लैकआउट का संकेत दिया जाएगा, जिसके तुरंत बाद बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद कर दी जाएगी। मथुरा में इस अभ्यास का मुख्य केंद्र रिफाइनरी परिसर रहेगा, जहां कड़े सुरक्षा मानकों के तहत प्रदर्शन किया जाएगा। नागरिक सुरक्षा संगठन के स्वयंसेवक गली-मोहल्लों में जाकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने और आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी देंगे।
अभ्यास के तहत अग्निशमन विभाग आग बुझाने के आधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन करेगा, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीमें घायलों को प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) देने का अभ्यास करेंगी। पुलिस विभाग कानून-व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण की जिम्मेदारी संभालेगा, जबकि बिजली विभाग और नगर निकाय समन्वय के साथ व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे इस मॉक ड्रिल में सहयोग करें, अफवाहों पर ध्यान न दें और सायरन बजते ही निर्धारित निर्देशों का पालन करें। यह अभ्यास प्रदेश की आपदा प्रबंधन क्षमता को मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Leave a Reply