PM मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर पहनी गहरे लाल रंग की पगड़ी, जानिए इसमें क्या है खास

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय समर स्मारक पर जाकर देश के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर पीएम मोदी ने गहरे लाल, सरसों के पीले और हरे रंग की छटाओं से सजी राजस्थानी शैली की पगड़ी पहनी।

गौरतलब है कि कर्तव्य पथ पर आने वाले लोगों की नजरें सिर्फ परेड नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के पहनावे पर भी होती है। पीएम मोदी ने अपने विशिष्ट अंदाज में एक आकर्षक पारंपरिक पोशाक पहनी। साल 2016 से वर्ष 2026 तक पीएम मोदी हर बार एक नए अंदाज में नजर आए हैं।

प्रधानमंत्री ने गणतंत्र दिवस 2026 के मौके पर राष्ट्रीय समर स्मारक पहुंचने के पर मरून रंग की पगड़ी पहनी। इस पगड़ी पर सुनहरे रंग की कढ़ाई की गई है। पगड़ी के पिछले हिस्से में हरे रंग पर सुनहरे रंग की शानदार कढ़ाई देखने को मिली। साफे के आखिरी हिस्से में हरे रंग के नीचे पीले रंग का मिश्रण देखने को मिला।

पीएम मोदी की वेशभूषा की बात करें तो उन्होंने गहरे नीले रंग का कुर्ता पहना। उन्होंने इस पर आसमानी रंग की जैकेट पहनी। सफेद चूड़ीदार पायजामे के साथ पारंपरिक काले जूतों ने पीएम मोदी के लुक को पूरा किया। राष्ट्रीय समर स्मारक पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी की अगवानी की। इस दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना अध्यक्ष एडमिरल दिनेश त्रिपाठी और वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एपीएस सिंह मौजूद रहे।

 

 

 

Leave a Reply