2 घंटे के शो के लिए करोड़ों चार्ज, जानें सिंगर अरिजीत सिंह की कितनी है नेटवर्थ

Arijit Singh Net Worth: बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने दर्जनों फिल्मों से सैकड़ों हिट गाने दिए हैं. वहीं 27 जनवरी को उन्होंने फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग से रिटायरमेंट ले लिया.
अरिजीत सिंह बेहद साधारण तरीके से अपनी जिंदगी जीते हैं. बिना किसी ब्रांड, बिना किसी लग्जरी गाड़ी के वो हमेशा बड़ी ही सादगी से रहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपनी आवाज से करोड़ों दिलों को सुकून देने वाले अरिजीत की कमाई और नेट वर्थ कितनी है? जानकारों के मुताबिक, 2026 की शुरुआत तक उनकी संपत्ति ने नए रिकॉर्ड बना लिए हैं.
2 घंटे के शो के लिए करोड़ों चार्ज करते हैं अरिजीत
अरिजीत सिंह का सोर्स ऑफ इनकम केवल गाने ही नहीं हैं बल्कि उनका एक स्टूडियो भी है ओरियन म्यूजिक के नाम से. सिंगर यूट्यूब, स्पॉटिफाई, गाना जैसे कई प्लेटफॉर्म्स से करोड़ों कमाते हैं.
अरिजीत देश और विदेशों में कई लाइव कॉन्टर्ट करते हैं, जिसके लिए वो महज दो घंटे के 14 करोड़ तक चार्ज करते हैं.
इसके अलावा कुछ छोटे या प्राइवेट शोज के वो 2 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.
बॉलीवुड हो या टॉलीवुड, सिंगर एक प्लेबैक गाने के लिए 10 से 20 लाख रुपये लेते हैं. हालांकि राइट्स और रॉयल्टी मिलाकर ये फीस और भी बढ़ जाती है.
अरिजीत सिंह की नेटवर्थ
मुर्शिदाबाद के एक छोटे से गांव के रहने वाले अरिजीत सिंह ने हर भाषा के मिलाकर करीब 400 गाने गाए हैं और उन्होंने कई लाइव शोज भी किए हैं. ऐसे में उनकी नेटवर्थ करोड़ों में होना तो लाजमी है. लाइव मिंट की रिपोर्ट्स की मानें तो अरिजीत सिंह की नेट वर्थ करीब 414 करोड़ रुपये है. जिसमें उनका 8 करोड़ का नवी मुंबई में घर और 3.4 करोड़ रुपये की लग्जरी कारों का कलेक्शन भी शामिल है. उनके पास हाई-एंड ब्रांड्स जैसे रेंज रोवर और मर्सिडीज की गड़ियां हैं.
