
लखनऊ|यूपी के प्रतापगढ़ में हर रोज छेड़खानी और महिला सुरक्षा को लेकर जागरूक करने वाली एंटी रोमियो टीम सोमवार को मां बेल्हादेवी मंदिर से नदारद रही। साप्ताहिक मेला होने के बावजूद पुलिस की भी गैर मौजूदगी में विशेष समुदाय के युवक महिला श्रद्धालुओं से छेड़खानी करने लगे। इस पर पब्लिक ने सभी आरोपियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बेल्हादेवी मंदिर में सोमवार को साप्ताहिक मेला होने के कारण परिसर के साथ ही सई नदी तट तक दर्शन करने वालों की भारी भीड़ थी। सई नदी पुल से होकर मंदिर की ओर जा रही महिलाओं से नदी की ओर नई सीढ़ियों पर बैठे चार युवक छेड़खानी करने लगे। महिलाओं ने विरोध किया तो युवक उनपर अभद्र टिप्पणी करने लगे। इस पर बेल्हादेवी के दर्शन के लिए पहुंचे लोगों ने आपत्ति की तो वे विवाद करने लगे।शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का माघ मेला छोड़ने का फैसला, कुछ देर में ऐलान भीड़ बढ़ी तो लोग चारों की पिटाई करने लगे। भागने पर दौड़ाकर पीटा। बाद में सभी को मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में नगर कोतवाली के भंगवा निवासी एक व्यक्ति ने पूर्वी सहोदरपुर निवासी फरहान, मो. जीशान, आजाद नगर के अयान हुसैन, तेलिया चौराहा के मो. सिराज के खिलाफ केस दर्ज कराया। भुलियापुर चौकी इंचार्ज अंकित तिवारी ने बताया कि तीन आरोपियों फरहान, मो. जीशान और मो. सिराज को गिरफ्तार कर शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया गया।गेट में ताला बंद,नदी की ओर से बना रास्ता मां बेल्हादेवी मंदिर के पास सई नदी तट पर पुल की ओर नई सीढ़ियां बनने के बाद ही वहां देर रात तक अराजकतत्वों का जमावड़ा होने लगा। सीढ़ियों पर बने गुंबद पर अश्लील शब्द लिख दिए गए। इसके चलते सीढ़यों से मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते के गेट में ताला बंद कर दिया गया। बाद में पिछले दिनों सई में पानी कम हुआ तो लोगों ने नदी की ओर रास्ता बना लिया। इसके बाद फिर से सीढ़ियों पर देर रात तक अराजकतत्वों का जमावड़ा लगने लगा।