दर्दनाक हादसा: छज्जा गिरने से मजदूर की मौत, तीन घायल

राजनांदगांव : हादसा एक बार फिर निर्माण और घरेलू कार्यों में सुरक्षा की अनदेखी को उजागर करता है। शहर के स्टेशनपारा इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक मकान की दूसरी मंजिल पर पलंग चढ़ाते वक्त छज्जा अचानक गिर गया। इस हादसे में 32 वर्षीय मजदूर तेज राम साहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य मजदूर घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्टेशनपारा में रहने वाले एक परिवार ने निरंकारी फर्नीचर से डबल बैड खरीदा था। फर्नीचर को घर तक पहुंचाने के लिए दुकान के मजदूर मौके पर पहुंचे थे। चूंकि मकान में सीढ़ियों से पलंग ले जाना संभव नहीं था, इसलिए मजदूरों ने रस्सी की मदद से पलंग को दूसरी मंजिल तक चढ़ाने की कोशिश की।

इसी दौरान मकान का पुराना छज्जा अचानक टूटकर नीचे गिर गया। छज्जे के नीचे खड़े तेज राम साहू मलबे में दब गए। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी। साथी मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस राजनांदगांव हादसे में नीचे खड़े तीन अन्य मजदूर भी घायल हुए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

चिखली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मकान की जर्जर स्थिति सामने आई है। यह घटना एक बार फिर बताती है कि ऐसे कार्यों में सुरक्षा उपायों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। भविष्य में इस तरह के हादसों से बचने के लिए सतर्कता और मजबूत सुरक्षा इंतजाम बेहद जरूरी हैं।

Leave a Reply