अर्ध नग्न अवस्था में सड़क पर उतरे किसान
पलवल । फरीदाबाद से सटे पलवल जिले में किसानों ने अजीबोगरीब अंदाज में सड़क पर उतर कर सरकार के सामने अपनी मांगें रखीं। सोमवार को पलवल जिले के २४ गांवों के किसान अपनी मांगों को लेकर अर्ध नग्न अवस्था में सड़कों पर उतरे और जिला मुख्यालय पहुँचकर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है। ये किसान अपनी बकाया मुआवजा राशि के लिए लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं। अपनी मांगों को सोमवार को सामने रखते हुए उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगें जल्द पूरी नहीं हुईं तो मंगलवार को केजेपी टोल पर जाम लगाएंगे और जब तक मांगे पूरी नहीं होंगी तब तक जाम को नहीं खोलगे। इन किसानों ने केजीपी जमीन एक्वायर के दौरान निर्धारित मुआवजे के खिलाफ अपील दायर की थी, जिसकी सुनवाई करते हुए मुआवजा राशि में बढ़ोत्तरी कर १२ सौ करोड़ रुपए निर्धारित की गई थी। किसान उसी राशि की मांग को लेकर सड़क पर उतरे हैं।