फिरोजपुर में गंगनहर में सैकड़ों मछलियां मरी पड़ी, ग्रामीण कर रहे हैं ये दावें
फिरोजपुर-फाजिल्का रोड स्थित गांव नोरंग के लेली वाला के पास से गुजर रही गंग नहर के पानी में जहरीली गैस बनने से मछलियां व अन्य जलीय जीव जन्तु मर गए। मरी मछलियां पानी के ऊपर आ गई। मरी मछलियां देख ग्रामीण भी भयभीत हो गए। किसान इसी नहर के पानी से खेतों में सिंचाई कर रहे हैं।गांव नोरंग के लेली वाला निवासी गुरजीत सिंह ने बताया कि नहर में फिरोजपुर शहर के लोग सीवरेज का गंदा पानी डाल रहे हैं। सीवरेज के गंदे पानी से जलीय जीव जन्तु प्रभावित हो रहे हैं। सोमवार को गांव से गुजरने वाली नहर में सैंकड़ों की संख्या में मृत मछलियां पानी के ऊपर उतरा रही थी, जिसे देख ग्रामीण भयभीत हो गए।
कहीं नहर का पानी जहरीला तो नहीं बन गया। क्योंकि कुछ माह पहले हरिके पत्तन हैड से आने वाले जहरीले पानी से हजारों की संख्या में जलीय जीव जन्तु मर गए थे। यहां तक की कई दुधारू पशु भी मरे थे।
ग्रामीणों का कहना है कि गंग नहर हुसैनीवाला हेड से निकलकर राजस्थान को जाती है। कई जगहों पर नहर का पानी काला है। इसी से पानी में जहरीली गैस बनने से जलीय जीव जन्तु मर रहे हैं। उधर, वर्ल्ड वाइल्ड की डीएफओ कल्पना का कहना है कि विभाग के मुलाजिमों को भेज कर मछलियों के मरने के कारणों की जांच कराई जाएगी। पानी का सैंपल भी चेक कराया जाएगा।