मौत को दावत दे रहे बिजली के खंभे !

मुंबई। मुंबई में हर साल बारिश में पेड़, खुले नाले और फुट ओवर ब्रिज लोगों पर कहर बरपा रहे हैं वहीं अब मुंबई की सड़कों पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे मौत को दावत दे रहे हैं. दरअसल इन खंभों की स्थिति ऐसी है कि ये कभी भी धराशायी हो सकते हैं और लोगों की जान ले सकते हैं. शहर में करीब २० हजार बिजली के खंभे जर्जर होने की बात बेस्ट समिति की बैठक में सामने आई है. वर्षों पुराने इन खंभों पर जंग लगने से ये जर्जर हो गए हैं. बेस्ट समिति की बैठक में पूर्व बेस्ट समिति अध्यक्ष अनिल कोकिल ने सड़कों पर जर्जर बिजली के खंभों का मुद्दा उठाया है. मुंबई शहर की सड़कों पर करीब ३३ हजार बिजली के खंभे हैं इनमें से २० हजार खंभों की समयावधि समाप्त हो गई है, इसलिए पांच हजार खंभों को तुरंत बदलना आवश्यक हो गया है. कोकिल का कहना है कि सड़कों पर वर्षों से लगे ये खंभे उचित रख रखाव नहीं होने से बरसाती पानी से सड़ गए हैं. उन्होंने आशंका जताते हुए कहा है कि ये खंभे कभी भी बड़े हादसों को दावत दे सकते हैं. कोकिल का कहना है कि जर्जर खंभों को बदलने का काम पहले बेस्ट के लाइटर करते थे लेकिन अब वह पद अस्तित्व में ही नहीं रह गया है. ऐसे में पेड़ों की तरह ये खंभे भी मुंबईकरों के लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं.

Leave a Reply