मां-बेटी के CJI को लिखे पत्र पर कोर्ट ने रजिस्ट्री से पूछा- ‘कितने दिनों में किया फॉरवर्ड’

सुलह करने पर दिया जोर
पत्र में लिखा है कि आरोपियों के गुर्गों ने कहा कि हमने जज खरीदकर कुलदीप सिंह और शशि सिंह की जमानत मंजूर कर ली है और तुम सब को फर्जी मामले में जेल की सजा कराकर जेल में सड़ा देंगे. पत्र में 8 जुलाई का भी जिक्र किया गया है, जिसमें कहा गया है कि आरोपी शशि का पति भी घर आया और सुलह करने पर जोर दिया और ऐसा न करने पर उसने भी फर्जी मामले में फंसाकर जेल में डालने की धमकी दी. 

Leave a Reply