पीड़िता की चाची का हुआ अंतिम संस्कार, पैरोल पर छूटे चाचा ने दी पत्नी को मुखाग्नि

लखनऊ: उन्नाव रेप (Unnao rape case) पीड़िता की चाची का बुधवार (31 जुलाई) को अंतिम संस्कार हो गया. गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बालूघाट में अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार करने के लिए पीड़िता के चाचा रायबरेली जेल से सीधे गंगाघाट पहुंचे. जहां, उन्होंने अपनी पत्नी को मुखाग्नि दी. आपको बता दें कि कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता की चाची का शव मंगलवार देर रात गांव लाया गया था.

मंगलवार को पीड़िता के चाचा महेश सिंह को अपने पत्नी के दाह संस्कार के लिए पैरोल मिली है. वह पत्नी के दाह संस्कार के बाद रायबरेली जेल वापस जाएंगें. पीड़िता के परिजन मंगलवार को ट्रामा के बाहर चाचा की पैरोल के लिए धरने पर भी बैठे थे. 
आपको बता दें कि रविवार को रायबरेली में एक सड़क हादसे में उन्नाव पीड़िता की चाचा, मौसी और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जबकि रेप पीड़िता और उनका वकील गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज लखनऊ ट्रांमा सेंटर में चल रहा है.
 

Leave a Reply