नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो बनाकर किया वायरल
पंचकूला । हरियाणा के पंचकूला के सेक्टर-19 से एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है।नाबालिग लड़की के परिजनों के बयान पर पंचकूला महिला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट में पीड़ित लड़की के बयान दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। महिला पुलिस अधिकारी रीता कुमारी ने बताया कि एक नाबालिग लड़की के परिजनों द्वारा उनको शिकायत दी गई थी कि एक युवक ने पहले तो उनकी लड़की के साथ दोस्ती की और दोस्ती करने के बाद उसके साथ दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बहरहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ रेप और पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया । वही पुलिस का कहना कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।