लड़की को मंहगा पड़ गया टफ मडर चैलेंज
लंदन: दुनिया में कई एेसे लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना बड़े-बड़े चैलेंज स्वीकार कर लेते हैं लेकिन कभी-कभी ये चैलेंज उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकते हैं।
एेसा ही कुछ इंग्लैंड की रहने वाली ओलिविया जोन्स(24)के साथ हुआ। ओलिविया को टफ मडर चैलेंज(Tough Mudder Challenge)में भाग लेना मंहगा पड़ गया।कीचड़ बाधा दौड़ के दौरान गिरने से उसका सामने का दांत टूट गया और इतना ही नहीं उसे इतनी गहरी चोट लगी कि उसका होंठ दो हिस्सों में फट गया।जिसका उपचार करवाने में उसके 5000 डॉलर(लगभग 3.22 लाख रूपए)खर्च हो गए।