अभिषेक और वरुण के साथ क्रिकेट खेलते नजर आये सचिन
मुम्बई । महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर संन्यास के बाद एक बार फिर क्रिकेट खेलते नजर आये। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिषेक बच्चन के साथ खेलते नजर आये। सचिन ने करीब दो मिनट का यह विडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है। इस विडियो में सचिन यहां बल्लेबाज, गेंदबाजी और कोचिंग करते हुए दिखे। यह क्रिकेट मुकाबला टेनिस गेंद से खेला गया।
वीडियो में सचिन यहां अपनी क्रू टीम के साथ क्रिकेट खेलने लगे। फिर अचानक ही वहां वरुण धवन उन्हें गेंदबाजी करने आए, तो सचिन पहले उनसे गले लगे और फिर कुछ पल बात की इसके बाद अभिषेक बच्चन के साथ भी उन्होंने ऐसा ही किया और खेल जारी रखा। बाद में सचिन ने कुछ पलों के लिए गेंदबाजी भी की और क्रू मेंबर्स जब वरुण धवन को गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्हें कुछ टिप्स भी दिए।
इस विडियो के साथ सचिन ने कैप्शन दिया है। 'जब आप अपने काम के साथ खेल को जोड़ दें तो यह अच्छा होता है। सचिन ने शूटिंग के दौरान क्रू टीम के साथ क्रिकेट का आनंद उठाया और वरुण धवन और अभिषेक बच्चन जब थोड़ी देर के लिए इसमें शामिल हुए तो उन्होंने हैरान कर दिया।'
सचिन ने इस विडियो को स्पोर्ट्स प्लेइंग नेशन और फिट इंडिया मूवमेंट के साथ हैश टैग भी किया है। मास्टर ब्लास्टर का यह विडियो खूब वायरल हो रहा है।