तिफरा की दो बालिकाओं को भगाकर यूपी ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर । तिफरा क्षेत्र से दो नाबालिग बालिकाओं को भगाकर उत्तरप्रदेश ले जाने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए दोनों आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। आरोपियों के खिलाफ अपहरण के अलावा अनाचार का भी मामला दर्ज किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओ.पी.शर्मा ने बताया कि सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा स्थित मन्नाडोल निवासी प्रहलाद साहू ने 2 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लडक़ी को अज्ञात आरोपी बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है। उसके बाद तिफरा महामाया नगर में रहने वाले नरेश कुमार ने भी 6 जून को थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी भी नाबालिग लडक़ी को अज्ञात आरोपी अपहरण कर ले गया है। दोनों मामले में सिरगिट्टी पुलिस सायबर सेल की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों लड़कियों का पता इलाहाबाद और फतेहपुर में लगा। उसके बाद पुलिस की टीम उत्तरप्रदेश के लिए रवाना हुई। एक बालिका को इलाहाबाद के नैनी के ग्राम चिराव चौकी के पास से बरामद किया गया। बालिका को भगाकर ले जाने वाले आरोपी मुकेश उर्फ मनीष वर्मा पिता दूधनाथ्ज्ञ को गिरफ्तार किया गया। उसके बाद टीम दूसरी बालिका को बरामद करने के लिए फतेहपुर रवाना हुई। यहां से आरोपी मोहम्मद शाह फैज पिता मो.जमील के कब्जे से बालिका को बरामद किया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लड़कियों को सकुशल शहर लाया गया। नाबालिगों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शांत कुमार साहू प्रधान आरक्षक विनोद यादव आरक्षक सतीश यादव और आरक्षक गीता साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।