108 किलो पॉलीथिन जबत कर 70 हजार वसूला जुर्माना
अलीगढ़। एसडीएम खैर ने अधिशासी अधिकारी के साथ खैर में चलाया पॉलीथिन के खिलाफ अभियान,108 किलो पॉलीथिन जप्त करने के साथ 70 हजार रुपये का जुर्माना बसूला। डीएम के निर्देश पर नगर पालिका परिषद खैर में उपजिलाधिकारी खैर पंकज कुमार व अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना ने नगर पालिका की टीम के साथ सयुंक्त रूप से पॉलीथिन हटाओ अभियान के अंतर्गत नगर के विभिन्न बाजारों में पॉलीथिन अभियान चलाया गया जिसमें 5 दुकानदारों से 108 किलो पॉलिथीन जप्त करने के साथ 70 हजार रुपये का जुर्माना बसूला।