बिहार के 15 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, दो दिनों तक स्कूलों की छुट्टी; बचाव दल तैनात

नई दिल्ली: बिहार में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने राज्य के 15 जिलों में रेड अलर्ट तो 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अलर्ट को देखते हुए इन जिलों में दो दिनों के लिए स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों की छुट्टी कर दी गई है. वहीं बिहार आने-जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल करना पड़ा है तो गाड़ियों के रूट में बदलाव किया गया है. वहीं, एनडीआरएफ और सेना राहत कार्य में लगी हुई है. सीएम नीतीश कुमार खुद सूबे में बाढ़ के हालातों की निगरानी कर रहे हैं.
सबसे बुरा हाल राजधानी पटना का है जहां पर सड़के नहरें और अस्पताल तालाब बने हुए हैं. गंगा नदी लगातार उफान पर बह रही है जिससे बिहार ही नहीं यूपी के कई जिलों में भी बाढ़ आई हुई है. पूरे यूपी में बाढ़ से अबतक 35 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है तो वहीं एमपी के मंदसौर में उफनती शिवनी नदी का पानी मशहूर पशुपतिनाथ मंदिर के गृभगृह में घुसा हुआ है.
बिहार में बारिश पर आज की जानकारी
– बिहार में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
– अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट
– बिहार के 15 जिलों में रेड अलर्ट
– पटना, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज में रेड अलर्ट
– मुजफ्फरपुर, बांका, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा में रेड अलर्ट
– पूर्णिया, दरभंगा, भागलपुर, खगड़िया में रेड अलर्ट
– कटिहार, वैशाली में भी रेड अलर्ट
– 21 सेंटीमीटर तक बारिश होने की आशंका
– 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी
– कई जिलों में स्कूल 2 दिन बंद रहेंगे
