मां चामुंडा की आंखों से निकल रहे आंसू! चमत्कारी घटना मानकर दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

नीमच. खबर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच (Neemuch) जिले से है. यहां पर एक मंदिर (Temple) में ऐसी घटना हुई है जिसे इलाके के लोग दैवीय शक्ति मान रहे हैं. दरअसल, जिले के बाढ़ प्रभावित रामपुरा के धानमंडी स्थित प्रसिद्ध चामुंडा मां के आंखों से आंसू निकलने की खबर सामने आई है. हालांकि न्यूज18 इस बात की पुष्टि नहीं करता है.

इस बात की जानकारी मिलते ही इलाके से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए मां चामुंडा के मंदिर पहुंचत रहे हैं. सभी मां की आंखों से बहते आंसू को देखने की इच्छा रखते हैं. मां की मूर्ति को देखने से ऐसा लग भी रहा है कि मां चामुंडा की आंखों से आंसू की धारा सी बह रही हो और लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं.

हाल में आई बाढ़ से दुखी हैं मां चामुंडा

इलाके के लोगों का कहना है कि हाल ही में रामपुरा में आई बाढ़ से हुए नुकसान से दुखी होकर मां के रोने की बाते भी कर रहे हैं. कुछ लोग किसी आने वाले अनिष्ट की दृष्टि से भी मां की आंखों में आंसू आने की बात कर रहे है. मां चामुंडा की आंख से आंसू आने की ये घटना शनिवार देर शाम की है.

बड़ी संख्या में मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे लोग

बताया जा रहा है कि नगर के पोरवाल समाज की कुछ महिलाएं भजन कीर्तन के लिए मंदिर पहुंची थीं. तभी उन्होंने देखा कि माताजी की आंखों से आंसुओ कि धारा बह रही है. इसके बाद महिलाएं आश्वस्त होना चाहीं कि क्या यह पानी की वजह से तो नहीं हो रहा? लेकिन उन्हें किसी अन्य जगह से पानी आता नहीं दिखा. इसके बाद उन्हें यकीन हो गया कि आंसुओं कि धारा माताजी की आंखों से ही बह रही है. इसे चमत्कारी घटना मानकर महिलाओं ने मां की आरती प्रारंभ कर दी. कुछ देर बाद जैसे-जैसे ये खबर आसपास के इलाके में फैली तो रात में ही बड़ी संख्या में लोग मां के दर्शन के लिए मंदिर जा पहुंचे.
 

Leave a Reply