बारिश से बेहाल हुआ बिहार, पानी के बीच फंसे रिक्शा चालक का रोते हुए वीडियो वायरल

बिहार में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मूसलाधार बारिश की वजह से पटना की गलियां और सड़कें पानी से भर चुकी हैं। लोगों की कमर तक पानी भर गया है। लगातार हो रही बारिश और जल जमाव के कारण घरों के अंदर पानी भर चुका है। लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
बारिश का असर पटना रेलवे जंक्शन पर भी दिखाई दे रहा है जहां पानी भर चुका है। आसमान से बरसते पानी के कारण पटना की ओर आने वाली गाड़ियां देरी से चल रही हैं। जलजमाव की वजह से लोगों का सड़कों पर निकलना दूभर हो गया है। गाड़ियां जहां-तहां फंसी हुई हैं। पार्किंग में पानी घुसने के कारण वहां गाड़ियां तैर रही हैं।
रिक्शा चालक को दिया मदद का ऑफर
इसी बीच भारी बारिश में फंसे एक रिक्शे वाले का वीडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो पटना शहर का है। वीडियो में दिख रहा है कि एक रिक्शा चालक पानी के बीच फंस गया है। वह अपना रिक्शा पानी से निकालने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही है। जिसकी वजह से वह रो रहा है। ऐसा लगता है कि वह जल्दी से रिक्शा लेकर अपने घर पहुंचना चाहता है।

आस-पास के घरों में मौजूद कुछ लोग रिक्शा चालक का वीडियो बना रहे हैं। वीडियो बनाने वाले रिक्शा चालक की मदद करने की बात करते हुए सुनाई दे रहे रहे हैं। वह कहते हैं, 'मत रोइये। सुनिए न रिक्शा यहीं छोड़ दो, बाद में आकर ले जाना। यहां लगा दीजिए यहां ऊंचा है, हम लोग देखते रहेंगे।'
वीडियो पर हो रही है राजनीति
रिक्शे वाले के इस वीडियो पर राजनीति तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस वीडियो को ट्वीट करके नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है। पार्टी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'संगठित सुशासनी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़े स्मार्ट सिटी की धनराशि गबन करने वालों शर्म करो। नीतीश कुमार-सुशील मोदी को गरीबों की आह लगेगी। ऐसे वीडियो देखकर कलेजा फटता है।'
लौटते मानसून ने किया बिहार का हाल बेहाल
बिहार में भारी बारिश के बाद सड़क से लेकर घरों तक पानी भर गया है। राजधानी पटना में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं, नालंदा मेडिकल कॉलेज में वार्ड और आईसीयू तक में भी पानी भर गया है। मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिनों में भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए नीतीश सरकार ने पटना और भागलपुर समेत अधिकांश जिलों में स्कूलों को बंद कर दिया है।

 

Leave a Reply