पठानकोट में रेड अलर्ट, नाकों पर लगी बख्तरबंद गाड़ियां, अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश

खुफिया एजेंसियों से आतंकी हमले की मिल रही इनपुट के बाद जिला पठानकोट में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। शहर के स्थाई और इंटरस्टेट नाकों पर बख्तरबंद गाड़ियों से निगाह रखी जा रही है, वहीं एलएमजी से लैस जवान हाईवे समेत शहर के लिंक मार्गों पर भी पेट्रोलिंग में लगे हैं।
इंटरस्टेट नाके माधोपुर में 27 जवानों की तैनाती की गई है, जम्मू-कश्मीर से आ रहे हर वाहन की गहनता से तलाशी की जा रही है। इसी तरह हिमाचल-पंजाब सीमा स्थित चक्की नाके पर भी अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।

वहीं शनिवार सुबह आईजी बॉर्डर रेंज सुरेंद्र सिंह परमार और आईजी ऑपरेशन अमित प्रसाद पठानकोट पहुंचे और एसएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद सभी अधिकारियों ने जिला भर में हालात जानने के लिए रांउड किया और फिर गुरदासपुर स्थित भारत-पाक सीमा से सटे मकौड़ा पत्तन के लिए रवाना हो गए।

इसके अलावा अधिकारियों ने विभिन्न अदारों के साथ मीटिंग की और उन्हें आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा। एसएसपी दीपक हिलोरी ने लगातार चौथे दिन भी देर रात नाकों की चैकिंग जारी रखी, एसएसपी ने माधोपुर इंटरस्टेट नाका, कथलौर नाका समेत अन्य स्थाई और अस्थाई नाकों पर जाकर तैनात कर्मचारियों की ड्यूटियां चेक की।

अस्पताल, नगर निगम, रोडवेज अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी
शनिवार दोपहर डीसी रामबीर ने सिविल अस्पताल, नगर निगम, रोडवेज समेत अन्य विभागों को पत्र जारी कर रेड अलर्ट की स्थिति में उनकी ड्यूटियां बताई और स्टैंडबाइ पर रखा है। उक्त विभागों को आपात स्थिति से निपटने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं।

इसके अलावा पठानकोट तहसीलदार, नायब तहसीलदार, धारकलां तहसीलदार और नायब तहसीलदार को उनके कार्यक्षेत्र का ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है। डीसी ने निगम कमिश्नर को फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तैयार रखने, सिविल सर्जन को एंबुलेंस और डॉक्टरी टीम के अलावा ट्रामा में तैयारी रखने को कहा है।

इसके अलावा सिविल सर्जन को निर्देश दिए हैं कि जिले भर के अस्पताल आपात स्थिति के लिए तैयार रहें। वहीं एसएसपी को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने और रोडवेज डिपो मैनेजर को विकवरी वैनों को तैयार करने के आदेश दिए हैं। डीसी ने पत्र में कहा कि अगर रोडवेज के पास रिकवरी वैन नहीं हैं तो मार्केट से किराए पर ली जाएं। उन्होंने कहा कि आपात स्थिति में हर विभाग अपने स्तर पर उपयुक्त प्रबंध करें।

रामलीला क्लब पदाधिकारियों के साथ डीएसपी ने की बैठक

जिला भर में बिगड़े हालातों के चलते डीएसपी सिटी राजिंद्र मन्हास ने जिला की समस्त रामलीला क्लब के पदाधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी गई। वहीं भारत-पाक सीमा से सटे कस्बा बमियाल में पुलिस ने सरहदी निवासियों से बैठक कर किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति पर नजर रखने को कहा।

पठानकोट में रेड अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस हर स्थिति से निपटने को तैयार है। हमारे पास जरूरत अनुसार फोर्स है, नाकों पर बख्तरबंद गाड़ियां तैनात की गई हैं और पेट्रोलिंग पर भी जवानों की संख्या बढ़ाई गई है- राजिंद्र मन्हास, डीएसपी सिटी

 

Leave a Reply