बांध से सेल्फी लेते वक्त 20 फीट नीचे पानी में गिरे दो युवक, दमकलकर्मी ने बचाई जान

महाराष्ट्र के पुणे में कात्रज बांध की बीस फीट ऊंची दीवार से दो दोस्त सेल्फी लेते वक्त बीस फीट नीचे पानी के गड्ढे में जा गिरे. हालांकि वक्त रहते दोनों को बचा लिया गया.
पुणे में बांध से सेल्फी लेते वक्त 20 फीट नीचे पानी में गिरे दो युवकदमकलकर्मी और उसके दोस्त ने बचाई दोनों की युवकों की जान
महाराष्ट्र के पुणे में हाल ही में जिस कात्रज तालाब से भारी मात्रा में पानी बहने से शहर के पांच प्रभाग में बाढ़ आयी थी, उसी कात्रज तालाब को देखने के लिए फिलहाल लोगों का तांता लगा हुआ है. वहीं शनिवार की दोपहर को कात्रज बांध की बीस फीट ऊंची दीवार से दो दोस्त सेल्फी लेते वक्त बीस फीट नीचे पानी के गड्ढे में जा गिरे. हालांकि वक्त रहते दोनों को बचा लिया गया.
मामले में दो दोस्त जब सेल्फी ले रहे थे तभी उनका पांव फिसल गया और दोनों बीस फीट नीचे पानी के गड्ढे में जा गिरे. बांध की दीवार के नीचे गहरे गड्ढे में दोनों युवक पानी में डूब रहे थे. हालांकि उसी वक्त बांध के पास रहने वाले दमकल विभाग के जवान नीलेश राजीवड़े ने लोगों का शोर सुना.
नीलेश राजीवड़े ने आजतक को बताया के उसका घर बांध के बिल्कुल पास है. घटना के वक्त नीलेश घर पर मौजूद था और लोगों का शोर सुनकर वो बांध की ओर दौड़ गया. उसने वहां दोनों युवकों को डूबता देखा और बिना वक्त गंवाए वो दोनों दोस्तों के पास पहुंचा और दोनों को पानी से बहार निकाल लिया. इस दौरान नीलेश के दोस्त अमोल ढीगोले ने भी नीलेश की मदद की.
बचाए गए दोनों दोस्तों की उम्र लगभग 28-29 साल है. दोनों युवक नशे की हालत में थे और बांध की दीवार पर सेल्फी क्लिक कर रहे थे. वहीं चीफ फायर फायटिंग ऑफिसर प्रशांत रणपिसे ने बताया की उनके बहादुर जवान लगातार बाढ़ में फंसे लोगो को सुरक्षित निकाल रहे हैं, ऐसे में दलकल विभाग के जवानों की हिम्मत को सलाम करना जरूरी है.
