पूर्वी क्षेत्र अग्रवाल समाज की सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां
इन्दौर । अग्रवाल समाज पूर्वी क्षेत्र द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन मालवा मिल चैराहा स्थित अग्रसेन धाम पर किया गया। विभिन्न स्पर्धाओं में विजयी रहे प्रतिभागियों को विधायक आकाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला के आतिथ्य में समाजसेवी पी.डी. अग्रवाल कान्ट्रेक्टर, प्रेमचंद गोयल, टीकमचंद गर्ग, गणेश गोयल एवं दिनेश मित्तल के आतिथ्य में पुरस्कृत किया गया।
संगठन के संयोजक अजय गोयल, गोविंद गर्ग एवं नरेश मित्तल ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित फैंसी ड्रेस स्पर्धा में अथर्व संजय अग्रवाल प्रथम, सोनम अग्रवाल द्वितीय एवं लीसा बागड़ी तृतीय विजेता रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राधा-कृष्ण एवं श्रीकृष्ण दशावतार तथा अग्रसेन गाथा प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में इंडियाज गॉट टैलेंट एवं वीनस ग्रुप के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से हजारों समाज बंधुओं का मन मोह लिया। अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत विजय मित्तल, गोविंद मित्तल, राजेंद्र त्रिमूर्ति आदि ने किया। संचालन विजय मित्तल ने किया और आभार माना गोविंद गर्ग भमोरी ने।