फैंसी दुकान में चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार 

बिलासपुर । सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलीपारा स्थित एक फैंसी दुकान में चोर ने धावा बोलते हुए १५ हजार नगद व फैंसी आइटम चुरा ले गया था। पीडि़त जब दुकान खोलने पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला व आरोपी की शिनाख्त कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से चोरी का सामान बरामद करने की बात थाना प्रभारी ने कही है। रविवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे हेमूनगर निवासी विनय रोहरा को उस समय झटका लगा जब उसके दुकान के अंदर सारा समान बिखरा पड़ा मिला वहीं गल्ले में रखे १५ हजार रुपए गायब थे। पीडित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई। शिकायत पर मामले की जांच करने पहुंचे थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने जब सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो एक युवक बाथरूम के रास्ते दुकान में दाखिल होता दिखाई दिया वहीं चोरी की पूरी वारदात कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूचना तंत्र को सक्रिय करते हुए जांच शुरू की तो संदेही की पहचान आदतन चोर कतियापारा निवासी बंटी उर्फ दिनेश निर्मलकर पिता राजू(१८) वर्ष के रूप में हुई। पुलिस ने संदेही को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो संदेही ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। बंटी की निशानदेही पर पुलिस ने ७ हजार नगद व फैंसी खिलौने बरामद किए हैं।
दुर्गा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील
कोतवाली पुलिस ने अपने क्षेत्र में बन रहे दुर्गा पंडालों की समितियों से पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की अपील की है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कहा कि दुर्गा पंड़ाल में सीसीटीवी कैमरे लगने से पंडाल में निगरानी रखना आसान हो जाएगा। वहीं अपराध होने की स्थिति में आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को आसानी होगी।

Leave a Reply