द वीक हंसा रिसर्च सर्वे में पीजीआई चंडीगढ़ देशभर में दूसरे नंबर पर

द वीक-हंसा रिसर्च सर्वे 2019 में देश के टॉप गवर्नमेंट हॉस्पिटल्स की रैकिंग में पीजीआई को दूसरा स्थान मिला है। पहले नंबर पन नई दिल्ली का एम्स है। सर्वे में पाया गया है कि मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और पेशेंट केयर में पीजीआई पूरे देश में दूसरे नंबर का हॉस्पिटल है। सर्वे में यह भी बताया गया है कि पीजीआई का कौन सा डिपार्टमेंट किस नंबर पर रहा है।
सर्वे के मुताबिक पीजीआई का पल्मोनोलॉजी पूरे देश में टॉप रहा है। दूसरे नंबर पर पीडियाट्रिक, चौथे नंबर पर आर्थोपीडिक्स व डायबिटिक केयर, पांचवें नंबर पर न्यूरोलाजी व छठे नंबर पर गेस्ट्रोएंट्रोलाजी, आठवें पर कार्डियोलाजी, नौवें नंबर पर ऑप्थमोलाजी व 12वें नंबर पर आंकोलाजी।

सिटी के बेस्ट हास्पिटल की भी रैंकिंग जारी की गई। इसमें पीजीआई पहले, मेडिकल कालेज दूसरे नंबर व मैक्स सुपर हॉस्पिटल तीसरे नंबर पर आया है। हालांकि इससे पहले भी जो सर्वे होते रहे हैं, उनमें पीजीआई देश का दूसरे नंबर संस्थान रहा है।

ऐसे किया गया सर्वे
द वीक हंसा सर्वे देश के 17 शहरों में किया गया है। इसमें दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़, लखनऊ, जयपुर, इंदौर, हैदराबाद, बंगलूरू, चेन्नई, कोच्चि, कोलकाता, पुणे, मुंबई व अन्य शहर शामिल हैं।

सर्वे में 726 फिजीशियन व 1307 स्पेश्लिस्ट को शामिल किया गया। सर्वे इन मापदंडों पर परखा गया है। इनमें ओवरऑल ख्याति, डाक्टरों की क्षमता, इन्फ्रास्ट्रक्चर व सुविधाएं, पेशेंट केयर, हास्पिटल इन्वायरमेंट व रिसर्च और इनोवेशन।

 

Leave a Reply