UP: प्रदेश में दौड़ेंगी 700 इलेक्ट्रिक बसें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी कैबिनेट ने मंगलवार रात को प्रदेश के 14 जिलों में इलेक्ट्रिक बस (Electric Buses) चलाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के 14 जिलों में 32 सीटर बैटरी से चलने वाली एसी बसों को मंजूरी दी गई है. उत्‍तर प्रदेश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने इस बात की जानकारी दी है.
इन जिलों में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
सीएम योगी के मंत्रियों ने कैबिनेट के फैसले के बारे में जानकारी दी. उन्‍होंने बताया कि लखनऊ, मेरठ, इलाहाबाद, आगरा, गाजियाबाद, कानपुर, वाराणसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, बरेली, गोरखपुर, शाहजहांपुर और मथुरा-वृदावन में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई. लखनऊ, आगरा और कानपुर में 100-100 बसें चलाई जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि इन बसों के चलने से वायु प्रदूषण में कमी आएगी और यातायात व्यवस्था में भी सुधार होगा.
केंद्र सरकार भी देगी आर्थिक मदद
बसों को पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मोड पर संचालित किया जाएगा. केंद्र सरकार प्रति बस 45 लाख रुपये की मदद देगी. योजना पर 965 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. उत्‍तर प्रदेश कैबिनेट ने यह भी फैसला किया कि गोरखपुर, शाहजहांपुर और मथुरा-वृंदावन में राज्य सरकार अपने संसाधनों से 100 इलेक्ट्रिक बसें चलवाएगी.
 

Leave a Reply