नदी से निकलकर कॉलोनी में घुसा 5 फीट लंबा मगरमच्छ, लोगों में मचा हड़कंप
कोटा. राजस्थान के कोटा (Kota) जिले में कोटा थर्मल पावर प्लांट (Kota Thermal Power Plant) की कॉलोनी में करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ (Crocodile) घुस गया, जिसे देख लोगों के होश उड़ गए. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को पकड़ने के लिए रेस्क्यू (Rescue) चलाया. रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान वन विभाग (Forest Department) के कर्मचारी ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को अपने काबू में किया.
कोटा में बारिश का मौसम अभी जारी है और इस बीच कोटा में मगरमच्छों ने लोगों में दशहत फैला रखी है. ताजा मामला कोटा के चाणक्यपुरी थर्मल कॉलोनी का है, जहां करीब 5 फीट लंबा मगरमच्छ कॉलोनी में पहुंच गया. इसे देखकर वहां रहने वाले इंजीनियर्स के परिवारों में हड़कंप मच गया. बता दें कि यह मगरमच्छ कॉलोनी के जेईएन राघवेंद्र सिंह की क्वार्टर नंबर सी-10 के मोटर गैराज में घुसा हुआ था. थर्मल इंजीनियरों का कहना है कि पास में चंबल नदी है, जिसकी वजह से मगरमच्छ आए दिन नदी से निकलकर कॉलोनी में आ जाते हैं.
वन विभाग की टीम ने मौके पर चलाया रेस्क्यू
इंजीनियरों ने मगरमच्छ को पकड़वाने के लिए वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं, वन विभाग की लाडपुरा रेंज के रेंजर संजय नागर ने मौके के लिए विभाग का रेस्क्यू दल रवाना कर दिया है. इस दौरान मगरमच्छ शांत होकर मोटर गैराज में बैठा रहा. स्थानीय लोगों ने बताया है कि मगरमच्छ रात के अंधेरे में यहां पहुंचा गया था. फिलहाल वन विभाग ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को काबू में कर लिया है.