अमृतसर बस स्टैंड पर भिड़े ट्रांसपोर्टरों के दो गुट, एक दूसरे की बसें तोड़ी, हवाई फायरिंग भी की

अमृतसर बस स्टैंड में गुरुवार दोपहर बाद ट्रांसपोर्टरों के दो गुटों में जमकर पत्थरबाजी हुई। एक गुट ने अपना दबदबा स्थापित रखने के लिए दूसरे गुट के लोगों पर फायरिंग भी की। दूसरे गुट की बस अड्डे पर खड़ी बस पर लाठियों व तेज धार हथियारों से हमले कर सभी शीशे तोड़ दिए। दूसरे गुट को ललकारते हुए हाथों में तेजधार हथियार पकड़े नौजवान बस अड्डे के पिछले दरवाजे से भाग गए।
लड़ाई में दोनों तरफ के लोगों को चोटें आई। सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया और दोनों ट्रांसपोर्टरों की बसें कब्जे में ले ली। इसके अलावा बस अड्डे में कार्यरत दोनों ट्रांसपोर्टरों के कुछ कारिंदों को भी हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार अमृतसर बस स्टैंड से सवारियों को उठाने के मामले में दो ट्रांसपोर्टर कंपनियों बाबा बुड्ढा साहिब और नई दीप साहिब के बीच कई साल से झगड़ा चल रहा है।
गुरुवार बाद दोपहर सवारियों को लेकर दोनों ट्रांसपोर्टरों के कारिंदों के बीच पहले बहस हुई। इसके बाद बाबा दीप सिंह के कारिंदों ने बाबा बुड्ढा साहिब ट्रांसपोर्टर की खड़ी बस पर हमला कर दिया। इससे पहले बाबा बुड्ढा साहिब ट्रांसपोर्टर के कारिंदों ने बाबा दीप सिंह की बस के सभी शीशे तोड़ दिए थे। घटनास्थल पर खड़े लोगों के अनुसार कुछ लोगों के पास हाथों में खाली बोतल भी पकड़ी हुई थी।
पुलिस अधिकारी हरपाल सिंह ने बताया कि दोनों ट्रांसपोर्टरों के बीच चल रहे विवाद को सुलझाने के किए कल एक बैठक बुलाई गई है। सवारियों को बस स्टैंड से उठाने के लिए समय का जो फैसला आरटीओ करेंगे, वह दोनों को मान्य होगा। दोनों ट्रांसपोर्टरों के गुंडा तत्वों ने हंगामा किया। हवाई फायर भी किया गया। दोनों तरफ के अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
