रेडक्रास सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज रेडक्रास अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया
भोपाल । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर मनाया जा रहे रेडक्रास सेवा सप्ताह के अन्तर्गत आज रेडक्रास अस्पताल परिसर में रेडक्रास राज्य शाखा की जनरल सेकेट्री डाँ प्रार्थना जोशी की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डाँ ओ पी आरोरा, सहायक अधीक्षक मोहित सिक्का सहित अस्पताल स्टाफ मौजूद था। जनरल सेकेट्री डाँ प्रार्थना जोशी ने बताया की गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर रेडक्रास के प्रदेश चेयरमैन आशुतोष पुरोहित और कोषाध्यक्ष मनोज अग्रवाल की मंशा के अनुरूप सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। प्रतिदिन विभागवार सुबह 9 से 1 बजे तक ओपीडी फ्री की जा रही है। गांधी जयंती से रेडक्रास द्रवारा प्रतिमाह एक वृहद निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर करने का भी चेयरमैन पुरोहित के द्रवारा निर्णय लिया गया है।