सुअर फार्म के नाम पर 10 करोड़ की धोखाधड़ी, सात माह में दोगुना रकम का दिया झांसा, छह पर केस
फिरोजपुर के थाना मल्लांवाला पुलिस ने लोगों से नौ करोड़ 91 लाख 97 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने गांव चंगाली जदीद में एमएलएम स्कीम के तहत सुअर फार्म खोला था, लोगों को मुनाफा देने का लालच देकर इसमें धनराशि लगवाई थी और इसे लेकर विदेश भाग गए।
अमरीक सिंह निवासी गांव सरहाली मक्खू ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि आरोपी मंगत राम मैनी व कर्णदीप मैनी निवासी चंगाली जदीद, रणजीत सिंह निवासी आतू वाला, गुरदीप सिंह निवासी काठगढ़ जलालाबाद, विक्रमजीत सिंह तथा जोगिंदर सिंह निवासी अरनी वाला जिला फाजिल्का ने गांव चंगाली जदीद में सुअर फार्म खोला था।
आरोपियों ने लोगों को लालच दिया था कि जो उक्त फार्म में सात माह के लिए पैसा लगाएगा, उसे दोगुना करके दिया जाएगा। आरोपियों ने लोगों का विश्वास जीतने के लिए उन लोगों के खाते में पैसे डालना शुरू कर दिया जिन्होंने फार्म में पैसा लगाया था लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान आरोपियों ने लोगों के खाते में पैसा डालना बंद कर दिया।
लोगों के पूछने पर आरोपियों ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगी है, इस कारण पैसा खातों में नहीं डाला जा रहा है, चुनाव के बाद डाला जाएगा। चुनाव खत्म होने के बाद आरोपी लोगों का नौ करोड़ 91 लाख 97 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। थाना मल्लांवाला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए उनके घरों पर छापामारी की जा रही है। आरोपियों के घर बंद हैं।
मंगत मैनी 611 करोड़ रुपये की ठगी मारकर भागा
सूत्रों के मुताबिक ठग गिरोह के सरगना मंगत मैनी ने विभिन्न शहरों के लोगों से 611 करोड़ रुपये की ठगी मारी है। नौ करोड़ 91 लाख 97 हजार रुपये तो सिर्फ मल्लांवाला और मक्खू के लोगों का पैसा है। मंगत ने सबसे अधिक पूर्व सैनिकों को ठगा है।
कई शहरों में सुअर फार्म खोलकर लोगों को मुनाफे का लालच देकर करोड़ों रुपये की ठगी मारी है। मंगत अपने परिवार समेत गांव चंगाली जदीद से फरार है। बताया जा रहा है कि मंगत के खिलाफ कई मामले एंटी फ्राड में चल रहे हैं, बावजूद इसके मंगत अपना पासपोर्ट अमृतसर से बनवाकर विदेश भाग चुका है।