पत्नी का मिला खून से लथपथ शव व पति झूल गया फंदे से, परिजनों ने कर दिया अंतिम संस्कार

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के कोलुआ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पति- पत्नी के शव मिले. पत्नी का शव खून से लथपथ अवस्था में कमरे में पड़ा  मिला तो पति का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ देख परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजन शिवराम ने बताया कि कोलुआ गांव के निवासी 25 वर्षीय सतीश गुर्जर की शादी करीब 3 माह पूर्व 10 जुलाई 2019 को मनिया थाना इलाके के सिगरौली निवासी लक्ष्मी के साथ हुई थी. मृतक सतीश  भरतपुर के एक कोचिंग सेंटर में पटवारी की परीक्षा की तैयारी कर रहा था, तभी घर पर रह रही पत्नी ने  नवरात्रि पर दुर्गा माता की उपासना के बाद पूजा के लिए उसे फोन कर घर पर बुला लिया.

 मां दुर्गा की पूजा की थी पति-पत्नी ने
इसके बाद दोनों पति-पत्नी ने मां दुर्गा की पूजा- अर्चना की. देवी मां की पूजा  के बाद परिजन खेत पर बाजरा की फसल कटाई के लिए चले गए और पति- पत्नी  दोनों घर पर  रह गए. जब परिजन खेत से काम करके लौटे तो  कमरे के अंदर पत्नी लक्ष्मी का शव खून से लथपथ पड़ा था और पति का शव कमरे में फांसी के फंदे पर झूल रहा था.
परिजनों ने हादसे की खबर पाकर मृतका लक्ष्मी देवी के पीहर पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को बिना सूचना दिए दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने से मना कर दिया.

Leave a Reply