अस्पताल के गेट पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म, पति मदद के लिए चिल्लाता रहा

कोटा. राजस्थान में कोटा (Kota) संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जे के लोन मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में गुरूवार की रात को एक महिला (Pregnant Lady) ने अस्पताल के गेट (Hospital Gate) पर बच्ची को जन्म दिया. अस्पताल प्रशासन को इस घटना की जानकारी लगने पर महिला व नवजात शिशु (New Born Baby) को अस्पताल में भर्ती किया गया. प्रसूता का नाम मंजू है. वह कोटा संभाग के दुर्गा गांव की रहने वाली है. मंजू को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके पति राकेश महिला को लेकर रामपुर सैटेलाइट हॉस्पिटल में भर्ती करवाने पहुंचा था.
महिला में खून की कमी पाई गई
अस्पताल में ड्यूटी दे रहे डॉक्टरों ने महिला की जांच की. डॉक्टरों ने पाया कि महिला बहुत कमजोर हालत में है और उसे खून की कमी भी है. उसे रात को ही जे के लोन अस्पताल में रेफर कर दिया. इसके बाद प्रसूता के पति राकेश अपनी पत्नी को अस्पताल के वाहन में लेकर जे के लोन अस्पताल पहुंचा. अस्पताल पहुंचने पर वाहन चालक महिला को वहीं उतार कर चला गया. ऐसे में महिला को अस्पताल गेट पर ही तेजी से प्रसव पीड़ा होने लगी.
पति मदद के लिए लगाता रहा आवाज
महिला की हालत बिगड़ते देख पति एक ओर पत्नी की मदद के लिए आवाज लगाता रहा और दूसरी ओर वह अपने तीन बच्चों को संभालता नजर आया. पति कुछ समझ पाता इससे पहले ही महिला ने अस्पताल के गेट पर बच्ची को जन्म दे दिया.
महिला के प्रसव होने के बाद अस्पताल प्रशासन को इस घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पीड़ित महिला व नवजात शिशु को अस्पताल में ले जाकर भर्ती किया.

Leave a Reply