पीजी कॉलेज के छात्रावास के पास बीजेपी का कार्यालय बनाने के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, बंद कराया निर्माण कार्य
बूंदी. राजकीय पीजी कॉलेज के छात्रावास के पास भाजपा कार्यालय के लिए आवंटित की गई भूमि पर कार्यालय बनाए जाने के विरोध में शुक्रवार को सड़कों पर उतरे मीणा समाज के छात्रों ने निर्माण कार्य बंद करवा कर विरोध जताया. इस दौरान बसपा नेता सीता मीणा के नेतृत्व में छात्रों ने जिला प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर आक्रोश जताया. मीणा समाज के छात्रों ने छात्रावास के पास किसी भी स्थिति में भाजपा का कार्यालय नहीं बनने देने की चेतावनी दी है.
भूमि आवंटित किए जाने को लेकर तहसीलदार को सुनाई खरी-खोटी
भाजपा कार्यालय का मीणा समाज के छात्रों द्वारा विरोध किए जाने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार भारत सिंह हाड़ा का छात्रों ने घेराव कर छात्रावास के पास भाजपा कार्यालय के लिए भूमि आवंटित किए जाने के सबंध में जम कर खरी खोटी सुनाई.
इस दौरान तहसीलदार भारत सिंह ने भाजपा कार्यालय के लिए भूमि आवंटित किए जाने के सबंध में अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि जब तक मैं रिकॉर्ड नहीं देख लूंगा, कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हूं. कॉलेज प्रशासन की ओर से मांग किए जाने पर भूमि की सीमांकन करा दूंगा. अभी कॉलेज के प्रिंसिपल ने बुलाया है. उनसे बात करने के बाद ही कुछ कहने की स्थिति में रहूंगा.