तीन बच्चों की मां को मारपीट कर घर से निकाला और बोला-तलाक..तलाक.. तलाक…, लाया नई बीवी
कोटा. नया कानून बनने के बाद भी कोटा में ट्रिपल तलाक(triple talaq) का मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. शुक्रवार को भी तीन तलाक की शिकार सलमा नाम की एक महिला (woman) ने एसपी को परिवाद पेश किया है. पीड़िता एमपी की भानपुरा निवासी सलमा ने बताया कि उनका निकाह 2004 में प्रेम नगर थर्ड निवासी शौकत अली के साथ हुआ था. शौकत अली ने पीड़िता के साथ मारपीट की और तीन बार तलाक (divorce) बोलकर घर से निकाल दिया और एक अन्य महिला से शादी (marriage) कर ली. पीड़िता सलमा ने कहा कि वह करीब छह माह से पिता के घर रह रही है. शौकत अली को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं माना. इससे पहले पीड़िता के पिता ने शौकत दहेज के अलावा एक लाख रुपए भी ले चुका है.
बच्चों को भी घर से निकाल दिया है शौकत
उसने एक बार फिर सलमा के पिता से एक लाख रुपए लेकर गाड़ी खरीद ली. पीड़िता के तीन बच्चे होने के बाद भी साथ नहीं रखना चाहता है. बच्चों को भी घर से निकाल दिया है.
इस मामले को लेकर पीड़िता उद्योग नगर थाने भी गई और अपनी व्यथा सुनाई लेकिन सुनवाई नहीं हुई. अब एसपी को परिवाद पेश कर न्याय की गुहार लगाई है. सलमा के पिता का कहना है कि शौकत अली को समझाने की सारी कोशिश नाकाम हो जाने के बाद न्याय के लिए यहां आना पड़ा.