जगन साइको की तरह कर रहे हैं काम : नायडू
नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने एक बार फिर वाईएसआर कांग्रेस (वाईएसआरसीपी) और मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा वाईएसआरसीपी सरकार जनविरोधी नीतियों को लागू कर रही है। विपक्षी दलों के नेताओं पर लगातार मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। नायडू ने कहा मैं उनके लिए अच्छा हूं जो मेरे लिए अच्छे हैं। जगन मोहन रेड्डी एक साइको की तरह काम कर रहे हैं। बता दें, आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती में नागरिक प्रशासन की ओर से अभी हाल में कृष्णा नदी के तट पर बने अनाधिकृत निर्माणों को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह एक स्पष्ट संकेत भी है कि इसका अगला निशाना पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू का निवास हो सकता है। आंध्र प्रदेश कैपिटल रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एपीसीआरडीए) के अधिकारियों ने वंदावल्ली गांव में नायडू के आवास के पास एक टीडीपी नेता के अनाधिकृत निर्माण को ढहा दिया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंचे कर्मचारियों ने सीमेंट रैंप को ध्वस्त कर दिया। एपीसीआरडीए के अधिकारियों ने कहा कि टीडीपी नेता पी कोटेश्वर राव ने नियमों का उल्लंघन करते हुए नदी के किनारे इमारत का निर्माण किया था। एपीसीआरडीए का कहना है कि यह निर्माण आंध्र क्षेत्र के नदी संरक्षण अधिनियम-1884 के तहत बिना किसी पूर्व अनुमति के किए गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री नायडू के आवास से संबंधित नोटिस जारी किए जाने के दो दिन बाद यह कार्रवाई हुई। इस संबंध में 19 सितंबर को एक आदेश जारी किया गया और 21 सितंबर को अनाधिकृत निर्माणों पर चिपकाया गया। लिंगमनेनी रमेश को सात दिनों के अंदर अनाधिकृत निर्माण को हटाने के लिए कहा, मगर उन्होंने इसे नहीं हटाया, जिसके बाद एपीसीआरडीए ने इसे ढहा दिया।