‘उजड़ा चमन’ और ‘बाला’ में समानता से सनी सिंह ने किया इंकार

मुंबई । हाल में ही इंटरनेट पर अभिनेता सनी सिंह स्टारर फिल्म 'उजड़ा चमन' का ट्रेलर लॉन्च किया गया। वहीं, ट्रेलर देखने के बाद फिल्म की तुलना आयुष्मान खुराना की नई फिल्म 'बाला' से की जा रही है। दरअसल, इस फिल्म में सनी भी आयुष्मान की ही तरह गंजे आदमी का किरदार निभा रहे हैं। संयोग यह है कि यह दोनों ही फिल्में नवंबर महीने में ही रिलीज हो रही है। बताया जा रहा है कि 'उजड़ा चमन' 8 नवंबर को आएगी, जबकि 'बाला' 22 नवंबर को रिलीज होगी। एक खास बातचीत में सनी ने इसे महज संयोग बताया है। बकौल सनी 'उजड़ा चमन' और 'बाला' की स्टोरी में कोई समानता नहीं है, बस इसके किरदार की समस्या एक सी है। इस फिल्म से जुड़ने पर सनी बताते हैं, 'उजड़ा चमन कन्नड़ फिल्म की रीमेक है। जब मेरे पास स्क्रिप्ट आई, तो मुझे यह काफी इंट्रेस्टिंग लगा। मैंने कन्नड़ फिल्म 'ओंदू मोत्या कथे' देखी, कहानी मुझे इतनी पसंद आई। मुझे यह भी लगा कि मेरे लिए यह स्क्रिप्ट बोल्ड है और मैं इससे कुछ अलग कर सकता हूं। फिल्म की शूटिंग भी काफी जल्दी शुरू हो गई और फिल्म बनने में भी समय नहीं लगा और अब ट्रेलर आपके सामने है।'
इस दौरान करियर की शुरूआत में ही ऐसे रिस्क भरे रोल के सवाल पर सनी ने कहा कि, 'मैं किरदार के लुक को लेकर कभी परेशान नहीं होता हूं। लोगों ने मुझे मेरी पिछली फिल्मों में देखा है। अब तो दौर ऐसा है कि ऐक्टर अपने लुक को लेकर एक्स्पेरिमेंट करते रहते हैं। अगर आपको यहां टिकना है, तो आपको खुद को एक्स्प्लोर करने की जरूरत है।' वहीं, उजड़ा चमन की बाला से तुलना पर सनी का कहना है कि, मैं अभी तक समझ नहीं पा रहा हूं, कि लोग तुलना क्यों कर रहे हैं? मैं आयुष्मान को बहुत पसंद करता हूं। जब भी उनसे मिला हूं, वह बहुत ही प्यार से मिलते हैं। हां, बस समय का संयोग ही कहें कि ये दोनों फिल्में एक महीने में रिलीज हो रही है। हालांकि हमारी तुलना संभव नहीं, क्योंकि हमारी फिल्म रीमेक है। मैं तो चाहूंगा कि हम दोनों की फिल्में अच्छा बिजनस करें। अब लोग इसे ट्रोल कर रहे हैं, तो मैं इस निगेटिविटी से दूर ही हूं।
किरदार एक जैसा होने की वजह से क्या आयुष्मान से तुलना होने के डर के बारे में पूछने पर सनी कहते हैं, 'मैं बहुत पॉजिटिव सोच वाला ऐक्टर हूं। मुझे अपनी ऐक्टिंग पर भरोसा है। मैं ऐसा सोचता हूं कि सबको सराहना मिले। मैं प्रेशर कभी नहीं लेता, मैं अपने फैंस से बहुत कनेक्ट रहा हूं। मुझे यकीन है वे मेरी तुलना किसी से नहीं करेंगे।' 

Leave a Reply